देहरादून
Dehradun News: नवनियुक्त एसएसपी अजय सिंह ने संभाला पदभार, गिनाई अपनी प्राथमिकताएं…
Dehradun News: आईपीएस अजय सिंह ने देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। एसएसपी कार्यालय में चार्ज संभालने के बाद उन्होंने अपनी प्राथमिकता बताई है। नवनियुक्त एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता होगी कि वह राजधानी देहरादून में घटित होने वाले अपराधों पर नियंत्रण करें।
मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार एसएसपी रहे आईपीएस अजय सिंह (IPS Ajay Singh) ने देहरादून स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंच कर विधिवत रूप से अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस दौरान समस्त अधिकारियों और कर्मियों ने एसएसपी का स्वागत किया। एसएसपी अजय सिंह ने मौजूद अधीनस्थ अधिकारियों व पुलिस कर्मियों से उनका परिचय प्राप्त किया गया।
वहीं उन्होंने एसएसपी अजय सिंह द्वारा पत्रकारों से मुखातिब होने के दौरान राजधानी देहरादून में घटित होने वाले अपराधों पर नियंत्रण लगाना अपनी प्राथमिकता बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता पीड़ित केंद्रित पुलिसिंग रहेगी अर्थात किसी भी थाने व चौकी पर सबसे पहले पीड़ित की सुनवाई हो और उसे जल्द से जल्द न्याय मिले। उनकी कोशिश रहेगी अपराध पर तत्काल नकेल कसी जाए, ताकि कोई भी अपराधी गिरोह बंद होकर संगठित न हो पाए और किसी वारदात को भी अंजाम देने की न सोचें।
बता दें कि देहरादून पुलिस कप्तान दलीप सिंह कुंवर को पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना का नवीन कार्यभार सौंपा गया है। उनकी जगह आईपीएस अजय सिंह को देहरादून की कमान सौंपी गई है। गुरुवार को देहरादून पुलिस टीम द्वारा अपने पुलिस कप्तान के लिए पुलिस लाईन में विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें फ़ेयरवेल दी।
इस विदाई समारोह के दौरान उपस्थित अधिकारियों द्वारा निवर्तमान पुलिस कप्तान के साथ उनके कार्यकाल के दौरान अपने अनुभवों को साझा करते हुए उनके द्वारा राजधानी वासियों की सुरक्षा, सहायता व मानवता के नाते फर्ज निभाने पर सराहना करते हुए उन्हें एक प्रेरणा स्रोत बताते हुए उनसे प्रेरणा लेने की सीख दी। साथ ही अपराध एवं कानून व्यवस्था की विषम परिस्थितियों में भी उनके द्वारा निर्णय लेने की क्षमता तथा जीवटता की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गयी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें