उत्तराखंड
मौसम: उत्तराखंड में खुशनुमा मौसम का दौर जारी, आसमान में छाए बादल…
उत्तराखंड में तीन दिनों से लगातार बारिश और आसमान में काले घने बादल जाने के बाद पूरे प्रदेश में मौसम सुहाना हो गया है। वहीं लंबे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिले झमाझम बारिश के बाद तरबूतर हैं। यूपी में भी इस बार बारिश का लंबा इंतजार करना पड़ा। मानसून की विदाई होना शुरू हो गई है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड उत्तर प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है।
राजधानी देहरादून में भी मौसम खुशनुमा बना हुआ है। आसमान में काले घने बादल छाए हुए हैं। वहीं आज उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। उत्तरकाशी के यमुना घाट में भूकंप में झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार 2.9 मैग्नीट्यूड रही। अभी तक भूकंप से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। वहीं कई दिनों से उत्तर प्रदेश झमाझम बारिश के लिए तरस रहा था। हिमाचल और उत्तराखंड में इस बार जमकर बारिश हुई है। लेकिन यूपी में इस बार जुलाई, अगस्त 2 महीने बारिश का सूखा बना रहा। प्रदेश के कई जिलों में सूखे जैसे हालात हो गए थे। देर से ही सही लेकिन अब मानसून की विदाई में उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिले बारिश में तरबतर हो गए हैं।
यह सिलसिला शुक्रवार से शुरू हुआ जो अभी भी जारी है। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का दौर जारी है। रविवार रात को रुक-रुक कर बारिश होती रही। बारिश की वजह से कई जिलों में सड़कों पर जलजमाव हो गया है। मोहल्लों में पानी भर जाने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। वहीं लखनऊ में भी झमाझम बारिश हुई है। मौसम विभाग ने मुताबिक, अगले 24 घंटे तक लखनऊ में बारिश का मौसम बना रहेगा। राजधानी लखनऊ में खराब मौसम और मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जिसे देखते हुए डीएम सूर्यपाल गंगवार ने आज 11 सितंबर को शहर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। रविवार को राजधानी लखनऊ में घने बादलों के बीच बिजली भी गरजती रही। लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार ने अपने आदेश में कहा है कि मौसम विभाग की ओर से पिछले कुछ घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
खराब मौसम को देखते हुए लखनऊ शहर और ग्रामीणों क्षेत्रों के 12वीं तक के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में आज अवकाश घोषित किया जाता है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज लखनऊ का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। लखनऊ में लगातार बारिश होने के बाद जिसकी वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। आज सुबह से ही यहां पर बादल छाए हुए हैं। मूसलाधार बारिश की वजह से शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया है। शहर के मुख्य मार्ग जलमग्न है। ऐसे में लोगों को आवाजाही में भी परेशानी हो रही है। वहीं बारिश के चलते बिजली व्यवस्था भी प्रभावित हुई है। वहीं प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी, महाराजगंज, आगरा, मथुरा, बरेली, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, मुरादाबाद समेत आदि जिलों में बारिश के बाद सड़कों और मोहल्ले में पानी भर गया है। अब 17 सितंबर तक मानसूनी वर्षा का सिलसिला बना रहेगा। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 30 प्रतिशत कम हुई बारिश उन्होंने बताया कि इस बार मानसून में अब तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सामान्य 597.1 मिमी की तुलना में 573.9 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सिर्फ चार प्रतिशत कम जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 30 प्रतिशत बारिश कम हुई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें