उत्तराखंड
उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में इन छात्रों को मिलेगी 50% की छूट, आदेश जारी…
उत्तराखंड: प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों को रोडवेज की बसों में यात्रा के दौरान 50 प्रतिशत किराये में छूट मिलेगी। शासन से इसकी अधिसूचना जारी होने के बाद बुधवार को परिवहन निगम ने इसका आदेश जारी कर दिया है।
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट द्वारा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को लाभान्वित करने के लिए मुख्यमंत्री प्रतियोगी परीक्षा परीक्षार्थी रियायत परिवहन योजना शुरू करने का निर्णय 24 अगस्त के दिन लिया गया था। अब कोई भी छात्र जो उत्तराखंड में सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है और परीक्षा केंद्र पर जाने की लिए सरकारी बसों का इस्तेमाल करता है तो उन्हें केवल 50% किराया का ही भुगतान करना होगा। बाकी बचा 50% किराया उत्तराखंड सरकार की ओर से परिवहन निगम को दिया जाएगा। एडमिट कार्ड के आधार पर इस योजना का लाभ अब अभ्यर्थी उठा सकेंगे।
निगम के महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, किसी भी भर्ती की मुख्य परीक्षा, एकल परीक्षा या इंटरव्यू के लिए एडमिट कार्ड के आधार पर यात्रा का अवसर दिया जाएगा। लाभ लेने वाले का उत्तराखंड का स्थायी निवासी होना जरूरी है। दूसरे राज्यों में रहने वाले उत्तराखंड के युवाओं को भी राज्य में परीक्षा देने आने के लिए इस सुविधा का लाभ मिलेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
घोलतीर हासदा: श्रीनगर डैम से एक और शव बरामद, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई सात, पांच अभी भी लापता
उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के मध्य अवशेष आस्तियों एवं दायित्वों के मामलों की समीक्षा
मनसा देवी रोपवे सेवा 2 से 5 जुलाई तक और चंडी देवी रोपवे 7 से 10 जुलाई तक बंद रहेगी
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के अंतर्गत नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से गतिमान
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में सचिवालय में सचिव समिति की बैठक आयोजित हुयी
