उत्तराखंड
BREAKING: देहरादून के इस कॉलेज पर विजिलेंस की टीम ने मारा छापा, इस नेता की बढ़ी मुश्किलें, जानें…
देहरादून से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि विजिलेंस की टीम ने विकासनगर के नामी DIMS काॅलेज पर छापा मारा है। कॉलेज परिसर में विजिलेंस खंगाल रही दस्तावेज खंगाल रही है। ये कॉलेज पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के बेटे का बताया जा रहा है। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शंकरपुर में हरक सिंह रावत के बेटे का मेडिकल कॉलेज है। बताया जा रहा है कि विजिलेंस टीम ने ये कार्रवाई पाखरो रेंज घोटाले को लेकर की है। मामले में विजिलेंस के हल्द्वानी सेक्टर में पिछले साल मुकदमा दर्ज किया गया था। मौके पर विजिलेंस टीम स्थानीय पुलिस के साथ जांच पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि हरक सिंह रावत तक पहली बार विजिलेंस जांच की आंच पहुंची है। जिससे अब राजनीतिक गलियारों में भी कार्रवाई चर्चा का विषय बनी है।
गौरतलब है कि विश्व प्रसिद्ध जिम कार्बेट टाइगर रिजर्व की पाखरो रेंज के 106 हेक्टेयर वन क्षेत्र में टाइगर सफारी का निर्माण होना था। वर्ष 2019 में इसका निर्माण कार्य बिना वित्तीय स्वीकृति के शुरू कर दिया गया। पेड़ काटने और अवैध निर्माण की शिकायत मिलने पर राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया था। इस दौरान अनियमितताएं सामने आईं। पता चला कि इन सब कार्यों में अधिकारियों ने ठेकेदारों की मिलीभगत से 215 करोड़ रुपये बर्बाद कर दिए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
प्राणिक हीलिंग एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा पर दो दिवसीय कार्यशाला का सफल समापन
सरकार के आश्वासन के बाद पी.एम.एच.एस. ने विरोध कार्यक्रम एक माह के लिए किया स्थगित
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने ले समीक्षा बैठक, लोक निर्माण विभाग की योजनाओं पर चर्चा…
देश की आजादी में पेशावर कांड की घटना स्वर्णिम अक्षरों में है अंकित – मुख्यमंत्री
पौड़ी: धुमाकोट पिपली भवन मार्ग पर पिकअप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, दो व्यक्ति थे सवार…
