देहरादून
Dehradun News: यहां बही सड़क तो यहां ताश के पत्तों की तरह ढह गई डिफेंस कॉलेज की इमारत, कटा कई गांव से संपर्क…
Dehradun News: उत्तराखंड में आसमानी आफत थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटे से बारिश ने प्रदेश में तबाही मचा रखा है। पहाड़ ही नहीं मैदान भी इससे अछूता नहीं रहा है। बताया जा रहा है कि लगातार बारिश के कारण देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर थानो-भोगपुर में सड़क का एक बड़ा हिस्सा बह गया है। जिससे कई गांव से संपर्क कट गया है। तो वहीं देहरादून के मालदेवता में दून डिफेंस कॉलेज की 3 मंजिला बिल्डिंग सेकंड में नदी में समा गई।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार भैंसवाड़ा में अतिवृष्टि के कारण बांदल नदी ने रौद्र रूप ले लिया, जिससे मालदेवता में भारी नुकसान हुआ। सड़कें, पुस्ते और खेत नदी के बहाव में बह गए। थानो-भोगपुर मार्ग का बड़ा हिस्सा बहने से भोगपुर, इठरना, शीला चौकी, सनगांव, नाही कला समेत आस-पास के कई गांवों का मुख्य मार्ग से संपर्क कट गया है। जबकि डोईवाला, भानियावाला से देहरादून आने-जाने लोगों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। मार्ग के कटने से जौलीग्रांट एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों के लिए मार्ग बंद हो गया है।। प्रशासन की टीम मार्ग को दुरुस्त करने में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि मार्ग को सही करने में कुछ दिन लग सकते हैं।
वहीं बताया जा रहा है कि मालदेवता-धनोल्टी मार्ग पर पीपीसीएल पुल के पास नदी किनारे स्थित देहरादून डिफेंस कॉलेज नाम के निजी संस्थान का भवन सुबह पूरी तरह ध्वस्त हो गया। दून डिफेंस कॉलेज की जो बिल्डिंग जमींदोज हुई है, वह नदी के एकदम मुहाने पर बनी हुई थी। पिछले साल भी नदी के तेज बहाव से बिल्डिंग का कुछ हिस्सा टूट गया था, इस बिल्डिंग में दून डिफेंस कॉलेज के काफी स्टूडेंट रहते थे, और यहां ट्रेनिंग भी करते थे, लेकिन हादसे से पहले ही सभी छात्रों को निकाल दिया गया था।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें