उत्तराखंड
शिवपुरी टनल में फंसे एल0 एंड टी0 कम्पनी के 114 इंजीनियरों व मजदूरों को बचाया
एल0एंड0टी0 कम्पनी शिवपुरी के प्रबंधक अजय प्रताप सिंह ने टिहरी पुलिस को सूचना दी कि उनकी कंपनी के एडिट- 2 की टनल में काम करने वाले मजदूर एवं इंजीनियर टनल के करीब 300 मीटर अंदर फंस गए हैं तथा टनल में करीब 04 फीट पानी भर गया है।
जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी शिवपुरी तत्काल मौके पर मय फोर्स व जल पुलिस के साथ मय पोकलैंड मशीन व आपदा उपकरणों के मौके पर पंहुचे जहां एल0एंड0टी0 कम्पनी की टनल के अंदर करीब 04 से 05 फीट पानी भर गया था लगातार पानी बढ़ता जा रहा था, तथा टनल के बाहर मलबा आने के कारण पानी की निकासी नहीं हो रही थी। जिस पर पोकलैंड मशीन द्वारा मलबा हटवाकर पानी को बाहर निकाला गया व रस्सा तथा अन्य आपदा उपकरणों से टनल मैं जाकर वहां काम करने वाले 114 व्यक्तियों को सकुशल रेस्क्यू किया गया।
रेस्क्यू किये गए सभी लोगों को सुरक्षित स्थान में पहुंचाया गया। टिहरी पुलिस की इस कार्यवाही पर एल0एंड0टी0 कम्पनी के अधिकारियों एंवम कर्मचारियों ने पुलिस की सराहना करने हुए आभार प्रकट किया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें