उत्तराखंड
टिहरी में हो रही लगातार बारिश, राष्ट्रीय राजमार्ग 94 का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम
टिहरी गढ़वाल : जिले में हो रही लगातार बारिश के मद्देनजर डीएम मयूर दीक्षित द्वारा रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 94 का निरीक्षण किया गया। इस दौरान डीएम द्वारा एनएच 94 पर बगड़धार के समीप हो रहे भूस्खलन को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली गई।
विद्युत विभाग को संवेदनशील भूस्खलन क्षेत्रों पर स्थित विद्युत पोल को हटाने, राजस्व टीम को ज्यादा खतरा होने पर परिवारों की व्यवस्था को लेकर आवश्यक कार्यवाही करने तथा कार्यदाई संस्था के अधिकारी को कार्मिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखने के साथ ही शीघ्र सड़क को सुचारू करने के निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही भूस्खलन क्षेत्र में लोगों को खड़े न होने देने, जेसीबी, पोकलैंड, डोजर के संचालकों को सावधानी पूर्वक कार्य करने, हेल्परों को धुंध में भूस्खलन पर नजर बनाए रखने तथा सड़क की स्थिति को देखकर पहले ही लोगों को सतर्क करते हुए वैकल्पिक मार्गों से भेजने के निर्देश दिए गए।
क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन के चलते डेंजर जोन/खतरे की जद में आने वाले ग्राम सोनी सिलवण तोक के 4 परिवारों के सदस्यों को पूर्व में ही सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
घोलतीर हासदा: श्रीनगर डैम से एक और शव बरामद, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई सात, पांच अभी भी लापता
उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के मध्य अवशेष आस्तियों एवं दायित्वों के मामलों की समीक्षा
मनसा देवी रोपवे सेवा 2 से 5 जुलाई तक और चंडी देवी रोपवे 7 से 10 जुलाई तक बंद रहेगी
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के अंतर्गत नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से गतिमान
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में सचिवालय में सचिव समिति की बैठक आयोजित हुयी
