उत्तराखंड
‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान का राजधानी में भव्यता से शुभारम्भ हुआ…
देहरादून: आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंर्तगत ‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान का आज जनपद में जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका व मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान के नेतृत्व में समस्त 06 विकासखण्डों की 23 ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम का विधिवत् भव्यता से शुभारम्भ हुआ।
कार्यक्रम के तहत शिलाफलकम की स्थापना, पंचप्रण शपथ एवं सेल्फी, वसुधा वन्दन, वीरों का वन्दन तथा झण्डारोहण किया गया एवं कार्यक्रम के अन्त में आज प्रथम दिवस का कार्यक्रम राष्ट्रगान गायन के पश्चात समापन हुआ।
जनपद में प्रत्येक ग्राम पंचायत पर शिला फलक स्थापना,पंच प्रण प्रतिज्ञा,वसुधा वंदन अमृत वाटिका की स्थापना,वीरों का वंदन जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। यह अभियान आज से 15 अगस्त तक संचालित होगा। मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान के पहले दिन सभी ब्लाकों के प्रत्येक पंचायत पर बृहद स्तर पर ग्रामीणों द्वारा प्रतिभाग कर देशव्यापी कार्यक्रम में अपनी अहम भागीदारी सुनिश्चित की तथा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया।
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने मेरी माटी, मेरा देश अभियान को सफलतापूर्वक सम्पादन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए है। तथा प्रत्येक दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्ध नागरिकजनों एवं ग्रामीणों की सहभागिता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है।
आगामी 15 अगस्त तक जनपद की सभी 401 ग्राम पंचायतों एवं 7 शहरी क्षेत्रों में उक्त कार्यक्रम करवाया जायेगा तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत / नगरीय क्षेत्रों से विकास खण्ड एवं विकास खण्ड से नई दिल्ली कर्तव्य पथ तक मिट्टी यात्रा निकाली जायेगी।
कार्यक्रम का अन्तिम समारोह नई दिल्ली कर्तव्य पथ पर दिनांक 27 अगस्त 2023 से 30 अगस्त 2023 तक आयोजित किया जायेगा, जिसमें प्रत्येक राज्य से लाई गयी मिट्टी से विशेष वाटिका जिसे अमृत वाटिका कहा जायेगा, का निर्माण किया जायेगा ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें