देहरादून
Dehradun News: सचिवालय में तैनात अधिकारी का इस हाल में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस, मचा हड़कंप…
Dehradun News: देहरादून के थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र से सनसनीखेज खबर आ रही है। यहां एक सचिवालय के समीक्षा अधिकारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। बताया जा रहा है कि अधिकारी ने सुसाइड किया है, लेकिन मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में व्यक्ति का शव उनके घर के कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला। बताया जा रहा है कि वह लेन नंबर-11 सोसायटी एरिया ग्राफिक निवासी वीरेंद्र सिंह साही (34) अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहते थे। और सचिवालय में समीक्षा अधिकारी पद पर तैनात थे। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की, लेकिन मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। प्रथम दृष्टया में मामला गृह क्लेश का माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। जबकि क्षेत्र और सचिवालय में हड़कंप मच गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड विधानसभा में हंगामा, माइक फेंका, टेबल पलटाने की कोशिश
मुख्यमंत्री ने बेतालघाट में हुए घटनाक्रमों को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष और प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला पंचायत देहरादून के पूर्व उपाध्यक्ष श्याम सिंह पुंडीर के निधन पर शोक व्यक्त किया
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने एंथे के 16 शानदार वर्षों का जश्न मनाते हुए एंथे 2025 लॉन्च किया
उत्तराखण्ड में जल संरक्षण की ऐतिहासिक पहल-गैरसैंण से शुरू हुआ भूजल पुनर्भरण का नया अध्याय
