उत्तराखंड
BIG NEWS: पीजी कालेज कर्णप्रयाग के नवनियुक्त प्राचार्य ने पद संभालते ही की बड़ी घोषणा…
कर्णप्रयाग: डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नवनियुक्त प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। बुधवार को महाविद्यालय पहुंचने पर स्टाफ क्लब द्वारा उनका स्वागत किया गया। चकराता महाविद्यालय से प्रोन्नत प्राचार्य प्रो.तलवाड़ ने अपने संबोधन में कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें इस प्रतिष्ठित महाविद्यालय में कार्य करने का अवसर मिल रहा है।
महाविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण को सुदृढ करने के लिए नवाचार का प्रयोग उनकी प्राथमिकता रहेगी। महाविद्यालय में चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाई जायेगी। निकट भविष्य में महाविद्यालय में नैक (राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद)की पीयर टीम का विजिट प्रस्तावित है,जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारियों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जायेगा।
प्राचार्य ने घोषणा की कि वर्ष 2023 की विश्वविद्यालयीय परीक्षा में प्रत्येक कक्षा के एक-एक टाॅपर को स्व.साईं दास तलवाड़ मेधावी छात्रवृत्ति के रूप में 1100 रुपए, मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। प्राचार्य ने वरिष्ठ प्राध्यापकों के साथ कक्षा-कक्षों, पुस्तकालय, प्रयोगशालाओं और निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डा.मानवेंद्र कंडारी, डा.सत्यराज सिंह,डा.तौफीक अहमद, डा.वी.पी.भट्ट, डा.वाई.सी.नैनवाल,डा. कविता पाठक, डा.चंद्रावती टमटा व डा.शीतल देशवाल सहित स्टाफ के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें