उत्तराखंड
ऑर्गेनिक खेती हमारे रीति रिवाज का हिस्सा, हरेला पर्व पर डीएम रीना जोशी ने दिया सन्देश
पिथौरागढ़: हरेला पर्व पर विकासखंड विण के ग्राम हुड़ेती में स्थित महादेव धारा एवं माता कौशल्या मंदिर क्षेत्रांतर्गत वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। जहां पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, जिलाधिकारी रीना जोशी, डीएफओ जीवन मोहन दगाड़े एवं एसपी लोकेश्वर सिंह ने विभिन्न प्रजाति के वृक्षों के पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर उपस्थित अनेक गणमान्य व्यक्तियों, अधिकारियों, एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी वृक्षारोपण किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपका बोहरा एवं जिलाधिकारी रीना जोशी ने संयुक्त रूप से महादेव जलधारा के रुपये 7 लाख की लागत के जीर्णोद्धार कार्यों का लोकार्पण भी किया। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने जनपद वासियों को हरेला पर्व की बधाई दी। वहीं उन्होंने जिला पंचायत की ओर से जल संरक्षण के क्षेत्र में हुए कार्यों की जानकारी भी लोगों को दी।
इस दौरान जिलाधिकारी रीना जोशी ने जनपद वासियों को हरेला पर्व की बधाई दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हरेला पर्व हमे ऑर्गेनिक खेती करने का सन्देश देता है। ऑर्गेनिक खेती हमारे रीति रिवाज का हिस्सा रहा है यह हमें लोक पर्व में देखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि हमें ऑर्गेनिक खेती को अपनाना है। अपने रीति रिवाजों के साथ अपनी प्रकृति को जीवित रखना है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
श्रीनगर, पठानकोट, कच्छ… सीजफायर के कुछ घंटो बाद ही पाकिस्तान का ड्रोन अटैक
पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच दिल्ली में सुरक्षा बढ़ाई गई
राजभवन में आयोजित सर्वधर्म गोष्ठी में शामिल हुए मुख्यमंत्री धामी
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
उत्तराखंड में हेल्थ इमरजेंसी अलर्ट, रैपिड रिस्पांस टीमें गठित; मेडिकल स्टाफ की छुट्टियों पर रोक
