उत्तराखंड
उत्तराखंड रोडवेज में शिक्षिका से छेड़छाड़ मामले में महिला आयोग सख्त, जांच में जुटी पुलिस…
यूपी के सहारनपुर जिले में एक विद्यालय में तैनात देहरादून की शिक्षिका के साथ बस में छेड़छाड़ के मामले में उत्तराखंड राज्य महिला आयोग ने सख्ती दिखाई है। महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने महिलाओं से अभद्रता व छेड़छाड़ पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इस प्रकार की घटना का होना अत्यंत शर्मनाक और निन्दनीय है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड रोडवेज की चलती बस में लाइट बंद कराकर महिला शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ व अभद्रता के अलावा ऋषिकेश में रोडवेज बस के परिचालक द्वारा महिला यात्री से छेड़छाड़ के मामले सामने आए हैं। उन्होंने एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर व उत्तराखंड रोडवेज के मण्डलीय प्रबंधक संजय गुप्ता से फोन पर बात कर जानकारी लेने के साथ दोनों से तत्काल इन मामलों में जांच व कार्रवाई के लिए कहा है। महिला आयोग की अध्यक्ष का कहना है कि इस प्रकार के मामले होना अत्यंत गंभीर विषय है और जल्द से जल्द कार्रवाई होने चाहिए।
बताया गया कि 21 जून को सुबह करीब 7 बजे पति ने ड्यूटी जाने के लिए उन्हें बाइक से देहरादून आईएसबीटी बस अड्डे पर छोड़ा, जहां से वह सहारनपुर की बस में बैठकर ड्यूटी जाने के लिए निकली। अपनी ड्यूटी से लौटते समय रात 9 बजे वह गणेशपुर से उत्तराखंड परिवहन निगम की बस में बैठी। परिचालक ने उन्हें अपनी दूसरी तरफ वाली सीट पर बैठा लिया और टिकट काटा, इसी दौरान तीन व्यक्ति एक साथ बस में चढ़े इनमें से 2 लोग उनकी बगल वाली सीट पर बैठ गए जबकि एक पीछे की सीट पर बैठ गया।
चढ़े तीन व्यक्तियों में से एक व्यक्ति ने तीन सवारियों की टिकट के लिए परिचालक को ₹500 दिए और कहा शेष रुपए आप रख लीजिए। इसके बाद उसी व्यक्ति ने 500 रुपए का एक और नोट परिचालक को दिया, तीनों अज्ञात व्यक्तियों में से एक ने महिला के मुंह पर स्प्रे मारा जिसके बाद वह बेहोश हो गई। महिला के मुताबिक स्प्रे से उसके हाथ और पांव ने काम करना बंद कर दिया, उसे बस सुनाई दे रहा था।
जिसका फायदा उठाकर आरोपियों ने उन्हें चादर से कवर कर लिया और परिचालक से बस की लाइट बंद करने को कहा इसके बाद आरोपियों ने उनके साथ छेड़छाड़ की। बता दें कि कुछ दिन पहले ऋषिकेश में भी महिला द्वारा कडंक्टर के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है एसएसपी देहरादून ने बताया कि मामले में संबंधित थाने को जांच के निर्देश दिए हैं। इस मामले में एफआईआर दर्ज हो रखी है। गाड़ी के कंडक्टर की ओर से छेड़छाड़ के उक्त मामले में 2 लोगों को पकड़ा गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें