उत्तराखंड
दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे दिल्ली मुख्यमंत्री धामी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर राज्य के विषयों पर की चर्चा…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार शाम दो दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि समान नागरिक संहिता के लिए गठित समिति को इस पर काम करते हुए एक वर्ष से अधिक का समय हो गया है। समिति ने विभिन्न धर्मों राजनीतिक दलों व विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े व्यक्तियों से चर्चा की है। समिति ने ड्राफ्ट पूरा कर लिया है।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी से भेंट की। मुख्यमंत्री धामी ने रक्षा मंत्री से प्रदेश के विकास से संबंधित विभिन्न समसामयिक विषयों पर विस्तृत चर्चा की। इसके साथ ही रानीखेत और लैंसडाउन में छावनी बोर्डों को भंग करने और सैन्य स्टेशनों से बाहर के क्षेत्रों को राज्य प्रशासन को हस्तांतरित करने का अनुरोध किया। जनपद रूद्रप्रयाग में पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए ECHS केंद्र खोले जाने के लिए संस्तुति प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया।
साथ ही रुद्रप्रयाग में सीएसडी कैन्टीन खोले जाने, जौलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए एनआरटीओ की 4 एकड़ भूमि हस्तांतरित करने तथा राज्य सरकार को क्षेत्रीय संपर्क योजना की सेवाओं के संचालन के लिए जोशीमठ और धारचूला आर्मी हेलीपैड के उपयोग की अनुमति प्रदान करने हेतु अनुरोध किया। वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री जी द्वारा प्रदेश को हर संभव सहयोग देने के आश्वासन दिया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें