उत्तराखंड
प्रशांत भाटी ने लगातार आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर दिलाई जीत, टिहरी टाइटंस सेमीफाइनल में पहुंची…
उत्तराखंड प्रीमियर लीग के आखिरी लीग मुकाबले में टिहरी टाइटंस ने पिथौरागढ़ चैंप्स को दो विकेट से हरा दिया। रोमांचक मुकाबले में टिहरी टाइटंस के प्रशांत भाटी ने आखिरी दो गेंदों को दो छक्के लगाकर अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया। देहरादून के राजीव गांधी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टिहरी टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पिथौरागढ़ चैंप्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 183 रन बोर्ड पर लगा दिए। जिसमे रोहित दानु के नाबाद 96 रनों की पारी खास रही। उनके अलावा शुभम रावत ने भी 25 रनों का अहम योगदान दिया। टिहरी टाइटंस की ओर से सुमित जुयाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए।
जीत के लिए 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टिहरी टाइटंस टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। वैभव भट्ट बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद पीयूष जोशी और विशाल डंगवाल ने पारी को संभाला और टीम के स्कोर को 48 तक पहुंच गया लेकिन तभी तेज गति से रन बना रहे विशाल डंगवाल 39 रन बनाकर आउट हो गए। आदित्य तारे 09 रन और पीयूष जोशी 30 रन बनाकर चलते बने।
इसके बाद अखिल रावत ने पारी को संभाला लेकिन टीम को जीत के द्वार पर छोड़कर चले गए उन्होंने 51 रनों की पारी खेली। आखिरी ओवर में टीम को 20 रन चाहिए थे लेकिन टिहरी टाइटंस के प्रशांत भाटी ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 21 रन बना डाले और अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।
बता दें कि आखिरी दो गेंदों पर टिहरी टाइटंस को 11 रनों की दरकार थी लेकिन भाटी ने लगातार दो छक्के लगाकर नैनीताल निन्जा के सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए बड़ा उलटफेर कर दिया। दरअसल, टिहरी टाइटंस की जीत के बाद दोनों टीमों के बराबर पांच अंक हो गए रन रेट में टिहरी टाइटंस आगे रही, जिससे वह सेमीफाइनल के लिए क़्वालिफ़ाइ कर गई।
यह भी बताते चलें कि उत्तराखंड प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल में देहरादून दबंग, पिथौरागढ़ चैंप्स, उधमसिंह नगर टाइगर्स और टिहरी टाइटंस पहुंचे हैं। जबकि नैनीताल निन्जा और हरिद्वार हीरोज टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। अब गुरूवार को दोनों सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे जबकि शुक्रवार को फाइनल मैच खेला जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भिक्षावृत्ति से शिक्षा की ओर कदम – डीएम सविन बंसल का आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर बना मिसाल…
सफल: धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का आर्थिक ग्राफ ऊंचा, राजस्व घाटे से अधिशेष तक का सफर सफल…
जिला प्रशासन ने सक्रिय की बाल संरक्षण समितियां, भिक्षावृत्ति और बालश्रम में संलिप्त बच्चों को रेस्क्यू…
IAS बंशीधर तिवारी ने भ्रामक खबरों पर बोला सर्जिकल स्ट्राइक, साजिश रचने वाले गैंग का किया खुलासा…
खेत में दरांती थामे दिखे डीएम सविन, बोले-किसानों से सीखने आया हूँ…
















Subscribe Our channel




