उत्तराखंड
Weather Update: उत्तराखंड में बिपरजॉय चक्रवात का असर, भारी वर्षा-ओलावृष्टि और अंधड़ का अलर्ट…
उत्तराखंड में भी अब चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर दिखने लगा है। प्रदेश में अचानक मौसम ने करवट बदल ली है। सोमवार को सुबह से धूप-छांव का खेल जारी रहने के बाद दोपहर बाद देहरादून में तेज आंधी चली के साथ बारिश हुई है, जिससे तापमान के गिरावट दर्ज की गई। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी वर्षा, ओलावृष्टि और अंधड़ की चेतावनी जारी की है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में आज अलर्ट जारी किया गया है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं तीव्र बौछार, झोंकेदार हवाएं और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई हैं। जबकि, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी, देहरादून और नैनीताल में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा और 70 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने की संभावना है। इसे लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
आज जहां हरिद्वार, देहरादून और उधम सिंह नगर जैसे जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं 20 और 21 जून को मौसम में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने जा रहा है, 22 तारीख को प्रदेश के पर्वतीय और अंदर के जिलो में यह एक्टिविटी देखने को मिलेगी, जबकि मैदानी जिलों में 22 जून को आइसोलेटेड टाइप की एक्टिविटी की संभावना है, लेकिन 24 और 25 तारीख को प्रदेश के अधिकतर जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी।
प्रदेश में भारी वर्षा, ओलावृष्टि और अंधड़ की चेतावनी को देखते हुए चारधाम यात्रा मार्गों पर विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। प्रदेश में अगले दो दिन तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। हालांकि जल्द ही मानसून के उत्तराखंड पहुंचने की भी उम्मीद है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी श्रद्धालुओं से मौसम के पूर्वानुमान को देखकर ही यात्रा पर आने और इस दौरान सुरक्षित स्थानों पर ठहरने की अपील की है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें