उत्तराखंड
डीएम सोनिका ने त्रिवेणी घाट का किया स्थलीय निरीक्षण, निर्माण कार्यों को युद्धस्तर पर करने के दिए निर्देश
देहरादून: जी-20 सम्मेलन के कार्यक्रम की श्रृंखला के क्रम मेें त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में आयोजित होने वाली गंगा आरती दिव्य एवं भव्य बनाने हेतु युद्धस्तर पर निर्माण कार्य किये जा रहे है। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने त्रिवेणी घाट का स्थलीय निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्यों को युद्धस्तर पर करते हुए 20 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जी-20 की तीसरी बैठक में प्रतिभाग करन के दौरान विदेशी प्रतिनिधिमण्डल 28 जून को त्रिवेणी घाट पर मां गंगा की भव्य आरती करने पहुंचेंगे। जिसके चलते त्रिवेणी घाट को भव्यरुप दिया जा रहा है। विभिन्न विभागों के द्वारा निर्माण और सौन्दर्यीकरण के कार्य युद्वस्तर पर संचालित किये जा रहे है। उन्होंने निर्देश दिए कि गंगा आरती हेतु घाट पर सौन्दर्यीकरण के साथ ही अविरल धारा के कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण कर लिया जाए।
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका त्रिवेणी घाट पर संचालित कार्यों की स्वयं नियमित निगरानी एवं कार्य प्रगति की की अद्यतन जानकारी लेते हुए समय-समय पर निरीक्षण भी कर रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागों के द्वारा निर्माण और सौंदर्यीकरण के कार्य तेजी से पूर्ण किये जा रहे है। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों कों निर्देशित किया कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना रहे अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें। सम्बन्धित विभागों के अधिकाकरियों को कार्यों को अपने स्तर पर माॅनिटिरिंग करने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, उप जिलाधिकारी सौरव असवाल, सहित सिंचाई, नगर निगम, विद्युत, लो.नि.वि सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें