उत्तराखंड
Uttarakhand News: युवाओं के लिए बड़ी खबर, ये परीक्षा हुई निरस्त, जानें कब होगा दोबारा एग्जाम…
उत्तराखंड के युवाओं के लिए काम की खबर है। एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय ने रविवार को आयोजित की गई बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा निरस्त कर दी है। बताया जा रहा है कि यह परीक्षा अब 18 जून को दोबारा आयोजित की जाएगी। क्योंकि परीक्षा पैर्टन बदलने से अभ्यर्थियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा था।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विवि की ओर से शनिवार व रविवार को नर्सिंग एवं पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। लेकिन बदले हुए पैर्टन पर परीक्षा पत्र देख अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। परीक्षा पत्र में फिजिक्स, केमेस्ट्री व नर्सिंग एप्टीट्यूट का प्रश्न पत्र में एक भी सवाल नहीं था।इसमें 80 प्रश्न बायोलाजी व 20 अंग्रेजी के पूछे गए थे। जिसकी शिकायत अभ्यर्थियों ने विवि से की थी।
शिकायत पर एक्शन लेते हुए विवि के कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक डा. एमके पंत ने परीक्षा दुबारा कराने का फैसला लिया है। अब ये परीक्षा 18 जून को पुनः आयोजित की जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को अलग से पंजीकरण नहीं करना होगा और न किसी तरह का शुल्क देना होगा। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 13 जून शाम छह बजे से विवि की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें