उत्तराखंड
जर्मनी में रह रहे भारतीय नागरिक की शिकायत पर थाना गुप्तकाशी में दर्ज हुई शिकायत
रुद्रप्रयाग : चारधाम यात्रा में आये दिन ठगों के द्वारा हैलीकॉप्टर टिकट दिलाने के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है। जर्मनी में रह रहे भारतीय नागरिक की शिकायत पर थाना गुप्तकाशी पर हैली टिकटों के नाम पर हुई ठगी के सम्बन्ध में हुआ अभियोग पंजीकृत हुआ है।
जानकारी के अनुसार, केदारनाथ धाम यात्रा के लिए आये दिव्येन्तु दत्ता निवासी बेहाला कोलकाता हाल पता जर्मनी को फेसबुक के माध्यम से अभियुक्त अंकित उपाध्याय ने केदारनाथ धाम यात्रा हेतु हैली टिकट दिलाने का आश्वासन दिया। जिसके एवज में उसके द्वारा 48,092 रुपये अपने अलग-अलग अकाउंट में मांगे गए।
अंकित नाम के इस व्यक्ति ने नकली टिकट उपलब्ध कराये और फ़ोन स्विच ऑफ़ कर लिया। यात्री को नकली टिकट होने की जानकारी सम्बन्धित हैलीपैड में पहुंचने पर हुई। यात्री की शिकायत पर थाना गुप्तकाशी में मु0अ0सं0 27/2023 धारा 420 भा0द0वि0 बनाम अंकित उपाध्याय पता अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जल्द से जल्द अज्ञात व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि इस वर्ष के यात्रा काल में जनपद पुलिस के स्तर से हैलीकॉप्टर टिकटों के नाम पर ठगी के सम्बन्ध में 04 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। 01 अभियोग में 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है व 03 अभियोगों में अज्ञात अभियुक्तों के सम्बन्ध में विवेचना प्रचलित है।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की सभी से अपील है कि केदारनाथ धाम हेतु संचालित हो रहे हैली सेवाओं के टिकट प्राप्त करने में सावधानी बरतें। इंटरनेट, गूगल या फेसबुक पर सर्च करने से बचें व चारधाम यात्रा के नाम पर ऑनलाइन चल रहे भ्रामक विज्ञापनों से बचें। आपकी जागरुकता ही आपकी सुरक्षा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
एम्स, ऋषिकेश में आयोजित चिकित्सा क्षेत्र में सिमुलेशन पर आधारित सम्मेलन सम्पन्न…
मुख्यमंत्री के समक्ष लोगों ने रखी अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याएं…
उत्तराखण्ड में स्थापित होगा फायर सर्विस का विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र…
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित; हाईस्कूल में कमल और इंटर में अनुष्का टॉपर
पर्यटकों को हाईटेक, सुगम सुविधा और सुरक्षा, जाम से छूटकारा दिलाने को कसी कमर…
