देश
IND vs AUS WTC Final: ऑस्ट्रेलिया ने ली 173 रनों की लीड, शतक से चूके अजिंक्य रहाणे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन के ओवल में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के 469 रनों के जवाब में भारत की पहली पारी 296 रनों पर ऑलआउट हो गई। खेल के तीसरे दिन टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन से आगे खेलना शुरू किया। अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने सातवे विकेट के लिए 109 रन जोड़े। अजिंक्य रहाणे ने सबसे रहाणे ने 129 गेंदों में 89 रन बनाए वे शतक लगाने से चूक गए लेकिन उनके बल्ले से शानदार 11 चौके और एक छक्का निकला। वहीं शार्दुल ठाकुर ने 51 रन बनाए। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 48 रनों की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। वहीं मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड और कैमरून ग्रीन ने दो-दो विकेट चटकाए। इस तरह भारत 296 रनों पर पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 173 रनों की बढ़त मिल गई है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी शुरू कर दी है और डेविड वॉर्नर के रूप में पहला विकेट भी गंवाया है चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट खोकर 23 रन बनाये हैं और उनकी कुल बढ़त 196 रनों की हो चुकी है। 11 ओवर पूरे होने के बाद उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन क्रीज़ पर मौजूद हैं। ख्वाजा 13* और लाबुशेन 8* रन बना चुके हैं।
प्लेइंग इलेवन :
ऑस्ट्रेलिया – डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशाने, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें