उत्तराखंड
नचिकेता प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में ग्राम पाेखरी की टीम बनी विजेता
प्रतापनगर क्षेत्र की पट्टी उपली रमाेली के सुदूरवर्ती गांव साैंदी मे चल रहे नचिकेता प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में पाेखरी विजेता एवं आेनालगांव उपविजेता बनी। विजेता एंव उपविजेता टीम को टूर्नामेंट समापन की मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य रेखा असवाल ने नगद धनराशि व ट्राफी भेंट कर कर पुरूषकृत किया।
शुक्रवार को नचिकेता प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के फाइनल मैच का मुकाबला पाेखरी एवं आेनालगांव के बीच हुआ जिसमें आेनालगांव की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 74 रन बनाए जबकि जबारी उतरी आेनालगांव की टीम ने मात्र 1 विकेट खोकर 8 आेवर मे 75 रन बनाकर 12 ओवर से शानदार जीत हासिल कर विजेता बनी। इस अवसर टूर्नामेंट की समापन की मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य कंडियाल गांव रेखा असवाल ने विजेता टीम को 31 हजार रुपये नकद व ट्राफी तथा उपविजेता टीम को 11 हजार रुपये एवं ट्रॉफी देकर पुरूषकृत किया और कहा कि युवा स्वस्थ रहने के लिए खेल को अपने दैनिक दिनचर्या से जोड़ने का प्रयास करें।
इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा मैन आफ दि सिरीज रहे रमेश पंवार को 11 साै रुपये व ट्राफी तथा मैन ऑफ द मैच रहे सरोज रावत को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में चमका कपकोट: आकांक्षी विकासखंडों में राज्य में नंबर 1
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
पुराने कुओं के जीर्णोंधार के लिए चलेगा विशेष अभियान – मुख्यमंत्री
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
राज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग अपने अंतिम चरण में, जल्द जनमानस को समर्पित
