देश
ऋतुराज गायकवाड़ ने की शादी, पत्नी उत्कर्षा हैं आलराउंडर क्रिकेट खिलाड़ी
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ ने महाराष्ट्र की उत्कर्षा पवार के साथ शादी रचा ली है। ऋतुराज ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जो जमकर वायरल हो रही हैं। बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ और उत्कर्षा पवार लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और काफी दिनों तक एक दूसरे को जानने-समझने के बाद अब दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध चुके हैं दोनों ने महाबालेश्वर में शादी की।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में शादी के दौरान उत्कर्षा पवार और ऋतुराज गायकवाड़ बेहद खूबसूरत नज़र आ रहे हैं। एक तस्वीर में दोनों एक दूसरे से गले मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ की पत्नी उत्कर्षा महाराष्ट्र की क्रिकेटर हैं। वह अपने राज्य के लिए खेल चुकी हैं। उत्कर्षा दाएं हाथ से गेंदबाजी और बल्लेबाजी करती हैं।
उन्होंने अपना आखिरी मैच नवंबर 2021 में सीनियर विमेंस वनडे ट्रॉफी में पंजाब के खिलाफ खेला था। 24 साल की उत्कर्षा का जन्म 13 अक्तूबर 1998 को हुआ था। वह फिलहाल पुणे के इंस्टिट्यूट ऑफ न्यूट्रीशन एंड फिटनेस साइंसेस में पढ़ाई कर रही हैं। ऋतुराज और उत्कर्षा आईपीएल फाइनल के बाद साथ नजर आए थे। उत्कर्षा ने चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पैर भी छुए थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
कैंची धाम में अगले 10 दिन के भीतर हैलीपेड की व्यवस्था करने के निर्देश
स्मार्ट सिटी द्वारा बिछाई जा रही ड्रेनेज लाईन (1600 एम०एम० व्यास) बिछाने को दिनरात चलेगा कार्य
सीएम से 35वें राष्ट्रीय खेल कूद टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं की टीम ने भेंट की
उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
मम्मी-मम्मी… बच्ची चीखती रह गई और भागीरथी में समा गई युवती, 16 सेकंड का वीडियो दहला देगा
