उत्तराखंड
उत्तराखंड : पर्यटकों की कार खाई में गिरी, एक की मौत, दो घायल
नैनीताल। नैनीताल जिले से बड़े हादसे की खबर मिली है। रविवार सुबह भवाली स्थित भूमियाधार क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई वही अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए हल्द्वानी भिजवाया गया है।
शाहजहांपुर निवासी पर्यटक अपनी कार संख्या यूपी27 बीएफ 6145 से कैची धाम मंदिर बाबा नीम करौली बाबा के दर्शन के लिए जा रहे थे लेकिन भूमिहार से कुछ आगे पहुंचने पर अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया। कार की रफ्तार तेज होने के कारण चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका। और कार रांग साइड पर करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
दुर्घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला और निजी वाहन के माध्यम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि मृतक की पहचान 58 वर्षीय अजय श्रीवास्तव पुत्र आनंद प्रकाश श्रीवास्तव के रूप में हुई है। जबकि शिवा सक्सेना और ओमप्रकाश को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं मृतक के शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में चमका कपकोट: आकांक्षी विकासखंडों में राज्य में नंबर 1
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
पुराने कुओं के जीर्णोंधार के लिए चलेगा विशेष अभियान – मुख्यमंत्री
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
राज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग अपने अंतिम चरण में, जल्द जनमानस को समर्पित
