उत्तराखंड
पहले ही हफ्ते में वंदे भारत एक्सप्रेस की टिकटों के लिए मारामारी, जानिए
दिल्ली के आनंद विहार से देहरादून के लिए 25 मई से शुरू की गई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुरुआती रिस्पांस बहुत ही अच्छा मिल रहा है। अगले सप्ताह तक 50 से अधिक वेटिंग की स्थिति देखी जा रही है। दिल्ली के आनंद विहार से शाम 5 बजकर 50 मिनट पर चलने वाली यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देहरादून में रात 10 बजकर 35 पर पहुंचती है बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली से उत्तराखंड के लिए सप्ताह में 6 दिन चल रही है। जिसका CC किराया 975 रुपए और EC किराया 1705 रुपए निर्धारित है।
टिकट बुकिंग के लिए यात्रियों को हो रही परेशानी-
दरअसल, 4 जून से 11 जून तक राजधानी दिल्ली के आनंद विहार से देहरादून के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के एग्जीक्यूटिव श्रेणी में 20 से अधिक तक की भी वेटिंग देखी जा रही है। इसके अलावा, 4 जून से 11 जून तक इसके चेयरकार सीट के लिए 70 से भी अधिक वेटिंग टिकट बताया जा रहा है। इन आंकड़ों से साफ है कि दिल्ली से उत्तराखंड के लिए जाने वाले यात्रियों द्वारा अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी प्राथमिकता दी जा रही है। गर्मी की छुट्टियों के दौरान देहरादून जैसे पर्यटन स्थल पर घूमने के साथ-साथ धार्मिक पर्यटन स्थल पर भी अधिक संख्या में यात्री पहुंचते हैं। इस बार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में ऐसे यात्री बड़ी तादात में है। वहीं दूसरी तरफ बुकिंग ना होने की वजह से कुछ यात्री परेशान भी दिखाई दे रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें