उत्तराखंड
BREAKING: उत्तराखंड में तेज रफ्तार का कहर, दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत, मचा कोहराम…
उत्तराखंड में तेज रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। बड़े हादसे की खबर नैनीताल से आ रही है। यहां आज फिर एक दर्दनाक हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि कालाढूंगी के बैलपड़ाव क्षेत्र में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। जवान बेटों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा आज सुबह बैलपड़ाव के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां आज सुबह उधम सिंह नगर के जसपुर से दो युवक बाइक से रामनगर से होते हुए कोटाबाग किसी काम से जा रहे थे। इसी किसी अज्ञात वाहन चालक ने उनकी बाइक पर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि वाहन चालक मौके से फरार हो गया था। जिसकी तालाश की जा रही है। मृतको की पहचान असद निवासी जसपुर और काशीपुर निवासी शाहिद रजा के रूप में हुई है। वहीं जवान बेटों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पंचायत चुनाव के लिए कार्मिकों का दूसरा रेंडमाइजेशन संपन्न
संवरते घंटाघर की नजारा मोह रहा है रहगीरों का मन
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
उत्तराखंड की इलेक्ट्रिक वाहन (मैन्युफैक्चरिंग एंड परचेजिंग) पॉलिसी- 2025 का ड्राफ्ट प्रस्तुत
मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून में रायपुर प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया
