उत्तराखंड
Uttarakhand News: CM धामी का बड़ा फैसला, अब वृद्ध, विधवा व दिव्यांग पेंशनधारको को ऐसे मिलेगी पेंशन, पढ़ें…
Uttarakhand News: उत्तराखंड के पेंशनधारको के लिए बड़ी खबर है। बताया जा रहा है कि सीएम धामी ने पेंशनधारको को बड़ी राहत दी है। जिसके तहत अब राज्य के सात लाख 85 हजार से अधिक वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशनरों को हर माह पेंशन दी जाएगी। इसके लिए कवायद शुरू हो गई है। अपर मुख्य सचिव वित्त आनंद बर्द्धन ने बैठक बुलाकर अधिकारियों को तत्काल इस बाबत कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एसीएस वित्त आनंद बर्द्धन ने समाज कल्याण, शिक्षा व वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अपर सचिव ने निर्देश दिए है कि अब हर माह पेंशनधारको को उनकी पेंशन दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों हर माह पहली तारीख को पेंशन जारी करने की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए है। पेंशन की धनराशि सीधे खाते में भेजने के लिए समाज कल्याण विभाग का आईटी प्रकोष्ठ और एकीकृत वित्त प्रबंधन प्रणाली (आईएफएमएस) के बीच समन्यव बनाया जाएगा। इस नई व्यवस्था के लिए 22 मई को बैठक बुलाई गई है।
बताया जा रहा है कि अब चार-चार महीने तक पेंशन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अब उनके खातों मे हर महीने पहली तारीख को पेंशन आ जाएगी। हालांकि अभी अप्रैल की पेंशन 15 मई तक जारी कर दी जाएगी। मई की पेंशन पहली जून को मिलेगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति को भी मासिक आधार पर जारी करने के निर्देश दिए है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें