उत्तराखंड
Uttarakhand News: उत्तराखंड पुलिस के दरोगा सहित चार कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें मामला…
उत्तराखंड में उधमसिंह नगर जिले से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां बाजपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दरोगा सहित चार पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। ये कार्रवाई कोर्ट के आदेश के बाद अवैध खनन की शिकायत करने वाले को प्रताड़ित करने सहित उसी पर पुलिस द्वारा केस दर्ज करने के आरोप में की गई है। मामले की जांच की जा रही है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सुल्तानपुर पट्टी के ग्राम रामजीवनपुर निवासी बाबूराम ने दिए शिकायती पत्र में बताया गया है कि उसके द्वारा कोसी नदी में अवैध खनन का विरोध एवं खनन में लिप्त वाहनों से 800 रुपये के हिसाब से वसूली की गई थी। जिसका उसके द्वारा वीडियो बनाया गया था। मामले की शिकायत उसके द्वारा 02 जून 2022 को शिकायत की गई मगर पुलिस ने शिकायत नही ली बल्कि उसको उल्टा पुलिस द्वारा झूठा मुकदमा दर्ज कर लॉकअप में बंद कर उसको प्रताड़ित किया गया। साथ ही पुलिस द्वारा उसके इनकाउंटर की भी चेतावनी दी गई।
मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आरोपी पुलिसकर्मियों के मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। कोर्ट के आदेश पर बताया जा रहा है कि अब बाजपुर कोतवाली में पुलिस ने तत्कालीन सुल्तानपुर पट्टी में चौकी इंचार्ज व वर्तमान में एसएसपी कार्यालय में तैनात रीडर दरोगा प्रदीप कोहली, सिपाही नितिन कौशिक, सिपाही अमित देवरानी, सिपाही समीर के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में गम्भीरता से जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें