उत्तराखंड
Weather Update: उत्तराखंड में यहां बर्फबारी-बारिश जारी, इन जिलों में अंधड़-ओलावृष्टि की चेतावनी…
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि कई जिलों के लिए यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दो मई तक बारिश-बर्फबारी-ओलावृष्टि और 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से अंधड़ की चेतावनी है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रदेश में 30 अप्रैल और 1 मई के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने ,ओलावृष्टि होने तथा तेज बौछार के साथ झक्कड़ 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा से बढ़कर 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। इसके अलावा उच्च हिमालई क्षेत्रों में हिमपात की भी संभावना जताई गई है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को दून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में दिनभर बादल मंडराते रहे। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी की भी हुई। पहाड़ से लेकर मैदान तक धूप और बादलों की आंख-मिचौली जारी है। वहीं, चोटियों पर हल्के हिमपात और निचले इलाकों में बौछारों का क्रम भी बना हुआ है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें