देहरादून
Dehradun News: वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर, इन शर्तों पर चलेंगे वाहन, कार्रवाई शुरू…
देहरादून में वाहन चालकों के लिए काम की खबर है। जिले में विक्रम अब परमिट में दर्ज कॉन्ट्रैक्ट कैरेज की शर्तों पर चलेंगे। इसके तहत अब कार्रवाई शुरू हो चुकी है। यातायात और सीपीयू पुलिस द्वारा 30 वाहनों के खिलाफ सीज करने की कार्रवाई की गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रथम चरण में राजपुर-क्लेमेनटाउन रूट पर अभियान चलाया जायेगा। विक्रम चालक अपने विक्रमों को जंक्शन से 50 मीटर की दूरी पर ही खडा कर सवारी उतारी / बैठायी जाने का विक्रम चालकों द्वारा इसका पालन नहीं किया जा रहा है । शहर क्षेत्रान्तर्गत संचालित विक्रम वाहन के परमिटट में कोन्ट्रेक्ट कैरिज (एक स्थान से दूसरे स्थान बिना रुके वाहन ले जाने) हेतु अंकित है परन्तु विक्रम चालकों द्वारा अपनें वाहनों को स्टेज कैरिज के रुप में प्रयोग किया जा रहा है तथा विक्रम में बैठी सवारी उतारनें / बैठने के लिए विक्रम में लगी घंटी का प्रयोग करवाया जा रहा है, जो परमिट की शर्तों का उल्लंघन है । ऐसे में ऐसा करने वालो के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जा गई है।
बताया जा रहा है कि पिछले दिनों से यातायात पुलिस देहरादून द्वारा शहर क्षेत्रान्तर्गत नॉर्थ और साउथ कॉरिडोर के माध्यम से बस स्टॉपेज चिन्हित किये गये और उन बस स्टॉपेजों पर साइन बोर्ड भी लगाये गये। इसमें प्रथम चरण में क्लेमेनटाउन-राजपुर मार्ग पर सिटी बस, स्मॉर्ट सिटी बस और मैजिक (10 सीटर) चल पाएंगे।कार्यवाही में यातायात / सीपीयू पुलिस द्वारा 30 वाहनों के विरुद्ध सीज की कार्यवाही की गयी है जिनकी रिपोर्ट परिवहन विभाग को भेजी जायेगी ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने ‘द ग्रेट हिमालयन रेस्क्यू’ डॉक्यूमेंट्री के टीज़र और पोस्टर का किया विमोचन…
सीएम धामी मैदान में: जन-जन तक सरकार, हर न्याय पंचायत में समाधान शिविर…
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का शुभारंभ
स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण हमारा संकल्प – मुख्यमंत्री
“ग्राम सभा के ऐतिहासिक फैसले: प्रकृति संरक्षण से नशा-निरोध तक बदलेगी गांव की तस्वीर”






















Subscribe Our channel






