उत्तराखंड
Chardham Yatra: केदारनाथ हवाई सेवा के लिए यात्रियों को ऐसे करनी होगी बुकिंग, DGP ने की ये अपील…
आगामी 25 अप्रैल को केदारनाथ यात्रा शुरू होने जा रही है। ऐसे में भगवान केदारनाथ के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओ को हेली सेवाओं का लाभ लेने के लिये आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बुकिंग करानी होगी। यह जानकारी पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा दी गयी है। हेली सेवा के नाम पर लोगों को ठगी से बचाने के लिए पुलिस ने इस बार बड़ा कदम उठाया है। बताया जा रहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा भारतीय रेल की आईआरसीटीसी साइट को केदारनाथ हेली बुकिंग की जिम्मेदारी सौपीं है।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने वीडियो संदेश के माध्यम से देशभर के लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि बीते कुछ वर्षों में हेली सेवा बुकिंग के नाम पर फ्रॉड हुआ है।फर्जी बुकिंग एजेंसी द्वारा श्रद्धालुओं की टिकट बुक कर दी जाती थी और बाद में उन्हें पता चलता था कि उनके टिकट बुक ही नही हुए है। उन्होंने कहा कि वह सभी देशवासियों को बताना चाहते है कि इस बार उत्तराखंड सरकार ने हेली बुकिंग की जिम्मेदारी रेलवे बुकिंग साइट आईआरसीटीसी को दी है। वह सभी heliyatra.irctc.co.in से हेली सेवा बुक करवा सकते है,यही अधिकृत वेबसाइट है।
गौरतलब है कि आगामी 22 अप्रैल से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा 2023 में 25 अप्रैल को भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने के साथ ही केदारनाथ बाबा के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हेली सेवाओं की सुविधाएं भी दी जाती है,जिसमे बीते कुछ वर्षों में देखा गया है कि घर बैठे हेली सेवाओं की बुकिंग करने के नाम पर फर्जी वेबसाइट संचालक व टिकट बुकिंग एप्प चलाने वाले लोगो के माध्यम से टिकट बुकिंग करवाने के नाम पर श्रद्धालुओं के साथ लाखो की ठगी हो जाती है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बद्री-केदार मंदिर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की
मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में सचिवालय में व्यय समिति की बैठक आयोजित की गई
वरिष्ठ नागरिकों की समस्याएं सुनेंगे जिलाधिकारी – मुख्यमंत्री
गुरु मौन ईश्वर की अभिव्यक्त वाणी हैं – नेहा प्रकाश
उत्तराखंड से अमेरिका तक: मिसेज टेक्सास एलीट यूनिवर्स बनीं पहाड़ की बेटी, अब लेंगी मिसेज यूएसए यूनिवर्स के मंच पर हिस्सा
