उत्तराखंड
Uttarakhand News: मसूरी में ढहा पुश्ता, मलबे में दबी कई गाड़ियां, यहां बही यात्रियों से भरी बस…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि मसूरी में भारी बारिश के चलते पुश्ता ढह गया। कैम्पटी रोड के पास भारी भरकम पुश्ता गिरने से कई गाड़ियां मलबे के नीचे दब गई है। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। वहीं , भारी बारिश के बाद रामनगर के टेढ़ा गांव के तिलमठ मंदिर के पास एक बस बरसाती नाले में बह गई और पलट गई। बस के बहते ही वहां चीख पुकार मच गई।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मसूरी में लाइब्रेरी चौक के पास वाल्मीकि मंदिर के सामने सवॉय होटल का पुश्ता गिर गया। पुश्ता के मलबे की चपेट में आने से कई गाड़ियां दब गई है। पुश्ता गिरने से तीन वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं जबकि दो अन्य वाहनों को भी नुकसान हुआ है। वहीं, पुश्ता ढहने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
वहीं दूसरी ओर रामनगर के टेढ़ा गांव के तिलमठ मंदिर के पास लगातार हो रही बारिश से बरसाती नाला अचानक उफान पर आ गया और बस अनियंत्रित होकर पहले बही फिर पलट गई। यात्री बस के बहते ही किसी तरह उसके ऊपर चढ़ गए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने सभी यात्रियों को सकुशल बस से बाहर निकाला। गनीमत रही कि किसी भी यात्री को गंभीर चोटें नहीं आई। सभी को तिलमठ मंदिर में ले जाया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने प्रदान की 136.68 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं की वित्तीय स्वीकृति
राज्यसभा के माननीय उपाध्यक्ष हरिवंश नारायण सिंह ने मानव रचना में सरोकार की पत्रकारिता पर पुस्तक का अनावरण किया
डीएम की अध्यक्षता में कालसी ब्लाक के ग्राम उटैल-बैसोगिलानी में 15 सितंबर को आयोजित होगा बहुउद्देशीय शिविर
मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से उत्तराखण्ड में हवाई सेवाओं के विस्तार पर की चर्चा
