उत्तराखंड
Uttarakhand News: पटवारी भर्ती परीक्षा के बाद अब विवादों में ये भर्ती परीक्षा, होगी जांच…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में एक के बाद एक भर्ती परीक्षाओं में धांधली की खबरें आ रही है। पटवारी, लेखपाल, एई, जेई भर्ती परीक्षा धांधली के बाद अब समूह घ की भर्ती परीक्षा विवादों में घिर गई है। मामले में हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब शासन ने उच्च न्यायालय के समूह घ के पदों पर हुई भर्ती परीक्षा की जांच कराने का निर्णय लिया है। यह जांच भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार की अध्यक्षता में गठित एसआईटी करेगी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2019-20 में नैनीताल उच्च न्यायालय के समूह घ के रिक्त पदों पर भर्ती परीक्षा कराई थी। यह परीक्षा उच्च न्यायालय के 37 पदों समेत विभिन्न सिविल न्यायालयों और पारिवारिक न्यायालयों के 401 पदों के लिए हुई थी। इस परीक्षा में अनियमितताओं की बात सामने आई है। इसे देखते हुए महानिबंधक उत्तराखंड उच्च न्यायालय, नैनीताल ने इसी दो मार्च को शासन को पत्र लिखकर इस भर्ती परीक्षा व अन्य भर्ती परीक्षाओं की जांच एसआईटी के माध्यम से कराने का अनुरोध किया था।
जिस पर अब पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने नैनीताल उच्च न्यायालय की समूह घ की भर्ती परीक्षा की जांच के संबंध में एसआईटी को निर्देश दिए है। शासन ने भर्ती परीक्षा की जांच एसआईटी से कराने का निर्णय लिया है। इस भर्ती परीक्षा की जांच भी एसआईटी की वो टीम करेगी जो पटवारी, लेखपाल, एई, जेई भर्ती परीक्षा की जांच कर रही है। एसआईटी में प्राविधिक शिक्षा के निदेशक को सदस्य के रूप में नामित कर दिया गया है। इस संबंध में शासन से जारी पत्र पुलिस महानिदेशक को प्राप्त हो गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें