देश
Chaitra Navratri 2023: इस साल पूरे 9 दिन की होगी नवरात्रि, जानें पूजा विधि-महत्व और तिथियां…
Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च दिन बुधवार से हो रही है। इस बार चैत्र नवरात्र पंचक काल 19 मार्च दिन रविवार से शुरू हो रहे हैं। इस दौरान पंचक में माता रानी पृथ्वी पर पधारेंगी लेकिन आदि शक्ति जगदंबा की पूजा में पंचक का असर नहीं होता। ऐसे में पहले दिन घटस्थापना सुबह 06.29 से लेकर 07.39 तक शुभ मुहूर्त में होगी. चैत्र नवरात्रि में देवी दुर्गा नाव की सवारी कर पधारेंगी, जो बहुत शुभ माना जाता है. वहीं उनके जाने का वाहन डोली रहगी.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चंद्रमा जब कुंभ या मीन राशि में होते हैं, तब पंचक काल शुरू हो जाता है और इसकी अवधि पांच दिन की होती है। ऐसे में चैत्र नवरात्रि की प्रतिपदा और द्वितीया तिथि पर पंचक का प्रभाव रहेगा। मां आदिशक्ति की उपासना के पावन पर्व का भक्त काफी इंतजार करते हैं और पूरे परिवार के साथ कलश स्थापना कर मां दुर्गा की विधिवत पूजा-अर्चना करते हैं।
चैत्र नवरात्रि 2023 तिथियां
पहला दिन – 22 मार्च 2023 (प्रतिपदा तिथि, घटस्थापना): मां शैलपुत्री पूजा
दूसरा दिन – 23 मार्च 2023 (द्वितीया तिथि): मां ब्रह्मचारिणी पूजा
तीसरा दिन – 24 मार्च 2023 (तृतीया तिथि): मां चंद्रघण्टा पूजा
चौथा दिन – 25 मार्च 2023 (चतुर्थी तिथि): मां कुष्माण्डा पूजा
पांचवां दिन – 26 मार्च 2023 (पंचमी तिथि): मां स्कंदमाता पूजा
छठा दिन – 27 मार्च 2023 (षष्ठी तिथि): मां कात्यायनी पूजा
सांतवां दिन – 28 मार्च 2023 (सप्तमी तिथि): मां कालरात्रि पूजा
आठवां दिन – 29 मार्च 2023 (अष्टमी तिथि): मां महागौरी पूजा
नौवां दिन – 30 मार्च 2023 (नवमी तिथि): मां सिद्धिदात्री पूजा, राम नवमी
चैत्र नवरात्रि की रात में ऐसे करें पूजा
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन से आखिरी दिन तक रात्रि में देवी के समक्ष घी का दीपक जलाएं और फिर दुर्गासप्तशती का पाठ करें. कहते हैं इससे देवी दुर्गा बेहद प्रसन्न होती है और साधक के हर कष्ट हर लेती हैं.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
कैंची धाम में अगले 10 दिन के भीतर हैलीपेड की व्यवस्था करने के निर्देश
स्मार्ट सिटी द्वारा बिछाई जा रही ड्रेनेज लाईन (1600 एम०एम० व्यास) बिछाने को दिनरात चलेगा कार्य
सीएम से 35वें राष्ट्रीय खेल कूद टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं की टीम ने भेंट की
उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
मम्मी-मम्मी… बच्ची चीखती रह गई और भागीरथी में समा गई युवती, 16 सेकंड का वीडियो दहला देगा
