देहरादून
Uttarakhand News: स्कूलों के लिए नई अपडेट, अब ये करना जरूरी, CS ने दिए ये निर्देश…
Uttarakhand News: शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ आज मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु विभिन्न स्तरों पर कार्य किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम मूलभूत सुविधाओं के विकास की दिशा में कार्य किया जाए।
मुख्य सचिव ने कहा कि स्कूलों में कक्षाओं की आवश्यकता के अनुरूप कक्षों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए साथ ही स्कूलों में स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी, खेल मैदान और कंप्यूटर आदि भी उपलब्ध कराए जाएं। मुख्य सचिव ने कहा कि इसके लिए बजट की चिंता न की जाए।
एक अच्छे प्रोजेक्ट के लिए किसी भी प्रकार से बजट की कमी नहीं होने दी जाएगी। इस अवसर पर सचिव रविनाथ रमन, अपर सचिव योगेन्द्र यादव, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें