उत्तराखंड
Weather Update: उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले तीन दिन इन जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार…
Weather Update: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में अगले तीन दिन कई जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार है। बताया जा रहा है कि तीन दिनों तक पहाड़ से मैदान तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। तो वहीं तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी की संभावना जताई गई है। जोशीमठ आपदा के बीच बारिश- बर्फबारी की संभावना ने चिंता बढ़ा दी है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मंगलवार को सुबह से प्रदेश में कई जगह बादल और कोहरा छाया है तो कहीं हल्की धूप खिली है। बताया जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश में बारिश -बर्फबारी हो सकती है। बुधवार और बृहस्पतिवार को चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और बागेश्वर में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
बताया जा रहा है कि तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी होने की आशंका है। ऐसे में शासन और जिला प्रशासन को सतर्क रहने की जरूरत है। वहीं जोशीमठ आपदा के बीच अगर पहाड़ों पर बारिश या बर्फबारी होती है तो रेस्क्यू में परेशानी आ सकती है। माना जा रहा है कि चमोली में तेज बारिश हुई तो रेस्क्यू कार्य अवरूद्ध हो सकता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चारधाम में आने वाले श्रद्धालुओं में आपके सेवा को मिले स्मरण रखने का बल, इस तरह रखे तैयारीःडीएम
रुद्रप्रयाग : 50वां स्वर्ण क्रीड़ा समारोह का हुआ आयोजन
डेंगू रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने जारी की एडवाइजरी
उत्तराखंड में पहली थ्री डी 3D प्रिंटेड कस्टमाइज्ड हिप इम्प्लांट सर्जरी सफल
सिंधु जल संधि पर रोक पाकिस्तान को करारा जवाब
