उत्तराखंड
शादी की खुशियों में पसरा मातम: बेटी के हाथों में लग रही थी मेंहदी, नाचते पिता को आया हार्ट अटैक, मौत…
कभी-कभी कुछ ऐसा हो जाता है जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते। किसी लड़की की शादी हो उसके हाथों में मेंहदी लग रही हो। इस दौरान खुशी में नाचते पिता को हार्ट अटैक आ जाए और उनकी मौत हो जाए तो सोचना मुश्किल है उस परिवार और बेटी पर क्या बीतेगी। लेकिन ऐसा ही मामला उत्तराखंड के अल्मोड़ा से सामने आया है। यहां घर में बिटिया की शादी की मेहंदी की रस्म के दौरान खुशी में नाचते-नाचते पिता की मौत (Father death in daughter marriage) हो गई। जिससे शादी की खुशियां मातम में बदल गई।
मिली जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा की एक बेटी की हल्द्वानी के बैंकट हॉल में शादी होनी थी। परिवार वाले अल्मोड़ा में मेहंदी रस्म निभा रहे थे। शनिवार रात तक नाच-गाना और शहनाई गूंजती रहीं। दुल्हन के पिता ने भी जमकर डांस किया। लेकिन शायद नियती को कुछ और ही मंजूर था। अचानक देर रात नाचते-नाचते दुल्हन के पिता डांस फ्लोर पर ही गिर गए। इससे विवाह समारोह में हड़कंप मच गया। स्वजन उन्हें लेकर बेस अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि पिता की मौत से जहां एक पल में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। वहीं पिता की मौत के बीच ही बेटी का विवाह रविवार रात हल्द्वानी के एक बैंक्वेट हॉल में संपन्न हुआ है। रविवार को बिटिया की बरात की तैयारी पूरी थी दुल्हन के मामा सहित कुछ अन्य संबंधी विवाह रस्म के लिए हल्द्वानी निकल देर रात दुल्हन का विवाह संपन्न कराया गया। जिसके बाद पिता के अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू की गई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तरकाशी धराली आपदा : मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, त्वरित राहत कार्य जारी
प्रोजेक्ट नंदा सुनंदा 9 वां संस्करण; 56 बेटी अबतक बनी नंदा सुनंदा
धराली गांव में बादल फटने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गहरा दुःख प्रकट किया
धराली आपदा: रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 40 से ज्यादा घर बहे, 50 लोग लापता, कल स्कूल-कॉलेज बंद
इंसाफ: “सात फेरे, सात साल और फिर संदिग्ध मौत – क्या किरन की मौत या कत्ल की साजिश?
