उत्तराखंड
WhatsApp Update: 50 करोड़ यूजर्स के फोन नंबर हुए लीक, बिक रहे यहां, कही आपका भी तो नहीं…
WhatsApp यूर्जस के लिए हैरान कर देने वाली खबर आई है। बताया जा रहा है कि 50 करोड़ यूजर्स के वॉट्सएप फोन नंबर चोरी हो गए हैं । इतना ही नहीं इन नंबरों को ऑनलाइन बेचा जा रहा है। डेटासेट में कथित तौर पर 84 देशों के व्हाट्सऐप उपयोगकर्ता डेटा और यूएस से 32 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं के फोन नंबर, यूके से 11 मिलियन और रूस से 10 मिलियन शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चोरी हुए नंबर्स एक जाने-माने हैकिंग कम्युनिटी फोरम पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिए गए हैं। हैकर ने मिस्र (45 मिलियन), इटली (35 मिलियन), सऊदी अरब (29 मिलियन), फ्रांस (20 मिलियन) और तुर्की (20 मिलियन) के नागरिकों से संबंधित फोन नंबरों की एक महत्वपूर्ण संख्या होने का दावा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, हैकर यूएस डेटासेट को 7,000 डॉलर (5,72,481 रुपये), यूके को 2,500 डॉलर (2,04,457 रुपये) और जर्मनी को 2,000 डॉलर (1,63,566 रुपये) में बेच रहा है।
रिपोर्टस की माने तो हैकर्स ने नहीं बताया कि उन्होंने डेटा कैसे प्राप्त किया। सिर्फ बताया कि उन्होंने ‘अपनी रणनीति का उपयोग किया’ है। सभी नंबर वॉट्सएप यूजर्स के हैं। गौरतलब है कि व्हाटसएप प पर करीब 200 करोड़ यूजर बेस है। लेकिन वो फिर डेटा और प्राइवेसी के कारण परेशानी में है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दिव्यांग जनों के लिए एम्स ने शुरू की ई-वाहन सुविधा
जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की
केन्द्र सरकार की ओर से कृषि एवं बागवानी विकास की विभिन्न योजनाओं को 3800 करोड़ रुपए की दी गई सैद्धांतिक सहमति
अगस्त्यमुनि में 455 कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण
सीएम: 20 नई वातानुकूलित यूटीसी मिनी (टेम्पो ट्रैवलर) का फ्लैग ऑफ किया
