उत्तराखंड
CBSE Exams 2023: 15 फरवरी से 15 मई के बीच होंगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं, इस साल ये है नियम…
CBSE Exams 2023: बोर्ड एग्जाम के लिए की तैयारियां शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि सीबीएसई द्वारा स्कूलों को जारी किए गए एक लेटेस्ट सर्कुलर जारी किया गया है, जिनमें बोर्ड ने स्कूलों को 15 फरवरी से 15 मई तक परिसर में किसी भी प्रकार के कॉन्सट्रक्शन वर्क पर रोक लगाई है, ताकि बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन और मूल्यांकन कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा न आ सके। इतना ही नहीं इस साल एग्जाम में बदलाव का भी अपडेट है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सीबीएसई ने वर्ष 2022-23 के दौरान दसवीं और बारहवीं के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए विषयवार परीक्षा तिथियों की घोषणा नहीं की है। लेकिन जारी किए गए सर्कुलर से ये माना जा रहा है कि इस बीच बोर्ड परीक्षाएं कराई जाएगी। रिपोर्टस की माने तो सीबीएसई 10वीं, 12वीं डेटशीट 2022 को इसी सप्ताह के दौरान जारी कर देगा।
स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए बोर्ड द्वारा दोनों ही कक्षाओं के लिए सीबीएसई बोर्ड डेटशीट 2022 PDF फॉर्मेट में जारी की जाएगी और इन्हें डाउनलोड करने के लिए लिंक को बोर्ड की वेबसाइट, cbse.gov.in पर एक्टिव किया जाएगा। छात्रों के इसके अतिरिक्त किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल की जा रही किसी भी फर्जी सूचना या फेक डेटशीट पर विश्वास नहीं करना चाहिए।
वहीं बताया जा रहा है कि साल 2021-22 में हुई सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में न सिर्फ सिलेबस को कम कर दिया गया था (CBSE Board Syllabus), बल्कि उसे दो टर्म में बांट कर स्टूडेंट्स को काफी सुविधा दे दी गई थी। लेकिन इस साल क्लासेस स्कूल में होने की वजह से परीक्षाएं प्री कोविड समय की तरह होंगी। इसलिए ये परीक्षाएं फुल सिलेबस पर आधारित होंगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें