उत्तराखंड
Uttarakhand Chunav: तीन दिसंबर को यहां होंगे चुनाव, आचार संहिता लागू…
उत्तराखंड में एक बार फिर चुनावी रण तैयार हो रहा है। राज्य में विभिन्न कारणों से खाली हुए पंचायतों के पदों पर चुनाव तीन दिसंबर को होंगे। बताया जा रहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। वहीं जिन जिलों की पंचायतों में चुनाव हो रहे हैं, उससे संबंधित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में आचार संहिता लागू हो गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सभी जिलों में त्रिस्तरीय पंचायतों के खाली पदों के लिए यह चुनाव हो रहा है। इसके तहत ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए नामांकन 21 नवंबर से शुरू होगा। इस चुनाव से सभी जिलों में ग्राम पंचायत सदस्यों के 4198, ग्राम प्रधान के 34 और क्षेत्र पंचायत सदस्य के तीन सदस्यों का चयन किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि राज्य में इन पदों पर चुनाव के लिए 21 व 22 नवंबर को नामांकन होंगे। 23 नवंबर को नामांकन की जांच होगी। 24 नवंबर को नाम वापसी होगी। 25 नवंबर को चुनाव चिन्ह् आवंटित किए जाएंगे। तीन दिसंबर को मतदान होने के बाद पांच दिसंबर को मतगणना की जाएगी। हालांकि बताया जा रहा है कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारी अपने चुनाव कार्यक्रम जारी करेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
केदारनाथ धाम हेली सेवा, 7 मई से खुल रहीं जून यात्रा की बुकिंग
बाबा केदार के दर पर श्रद्धालु, टोकन व्यवस्था ने आसान बनाए दर्शन
एम्स में एलर्जिक ब्रोंकोपल्मोनरी एस्परगिलोसिस विषय पर कार्यशाला का आयोजन
अब ठीक से सुन पाएगा कृष्णा, दून मेडिकल कालेज, कोरोनेशन में हुई स्वास्थ्य जांच
उत्तराखण्ड को केन्द्र सरकार ने दी बड़ी सौगात…
