देश
Railway Update: भारतीय रेलवे ने शुरू की यात्रियों के लिए यह शानदार सुविधा, मिलेगी राहत…
Railway Update: भारतीय रेलवे से जुड़ा बड़ा अपडेट आ रहा है। रेलवे ने रेल यात्रियों के लिए नई सुविधा शुरू की है। इस योजना ने यात्रियों की एक बड़ी परेशानी के खत्म हो जाएगी। साथ ही यात्रियों को राहत महसूस मिलेगी। जी हां ‘डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म’ (Destination Alert Wakeup Alarm) की सुविधा शुरू की है। इस सुविधा से यात्रियों को अब स्टेशन छूटने की चिंता नहीं सताएगी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार भारतीय रेलवे की ‘डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म’ सुविधा के तहत अब यात्री को उसका स्टेशन आने से 20 मिनट पहले ही जगा दिया जाएगा। रेलवे की इस सुविधा का इस्तेमाल 139 नंबर रिक्वेस्ट कर किया जा सकता है। रेलवे यात्रियों को यह सुविधा रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक उपलब्ध कराएगा।इस सुविधा का इस्तेमाल कर यात्री अपना स्टेशन आने तक बेफिक्र होकर सो सकते है।
बताया जा रहा है कि रेलवे द्वारा इस सुविधा के लिए केवल 3 रुपए एक्सट्रा चार्ज ही लिया जाएगा। इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की हेल्पलाइन पर 139 नंबर डायल करना होगा। इसके बाद लैंग्वेज चुनने के बाद आपको डेस्टिनेशन अलर्ट के लिए पहले 7 और फिर 2 नंबर प्रेस करना होगा। फिर अपना 10 अंको वाला पीएनआर नंबर डालें। जिसके बाद एक प्रेस कर अपना कंफर्मेशन दें.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें