उत्तराखंड
Uttarakhand News: टिहरी सासंद से जुड़ा पत्र सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, हर ओर हो रही किरकिरी…
Uttarakhand News: उत्तराखंड बीजेपी से जुड़ा एक पत्र सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वायरल लेटर को लेकर पार्टी की हर ओर किरकिरी हो रही है। बताया जा रहा है कि पत्र के वायरल होने का कारण टिहरी सांसद है। जिसमें लिखा है कि सांसद से संपर्क नहीं हो पा रहा है। जिसके बाद ये चर्चा हो रही है कि पार्टी अपने ही सांसद से संपर्क नहीं कर पा रही है। मामला राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बन गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रविवार को हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में भाजपा के सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की गई थी। बताया जा रहा है कि इसकी लिस्ट जारी की गई थी। लिस्ट में सभी के नामो के आगे उनका कार्यक्रम स्थल का नाम दिया गया, जहां वे शिरकत करेंगे। इसी लिस्ट में टिहरी सांसद माला राजलक्ष्मी शाह (Tehri MP Mala Rajalakshmi Shah) का नाम भी शामिल है, मगर उनके कॉलम के आगे लिखा है कि उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है।
बताया जा रहा है कि मामले में कांग्रेस ने भी पार्टी को आड़े हाथ लिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा बीजेपी को यह बताना चाहिए कि आखिर उन्होंने ऐसे व्यक्तित्व के लोगों को टिकट क्यों दिया जिनका जनता से कोई सरोकार नहीं है। हालांकि उन्होंने इसे भाजपा का अंदरूनी मामला बताया। राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं तेज है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम आयोजित हुआ
नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा महानगर देहरादून द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के धार से ’’स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’’ और ’’आठवें राष्ट्रीय पोषण माह’’ अभियान का शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर चारों धामों में विशेष पूजा सम्पन्न
मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन से ली नुकसान तथा राहत और बचाव कार्यों की जानकारी
