हरिद्वार
Accident: उत्तराखंड में यहां दर्दनाक हादसे में 17 वर्षीय युवक की मौत, चाचा घायल, मचा कोहराम…
Accident: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। दर्दनाक हादसे की खबर हरिद्वार से आ रही है। यहां रुड़की में झबरेड़ा थाना क्षेत्र मे चाचा भतीजा दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। हादसे में 17 वर्षीय भतीजे की मौत हो गई है। तो वहीं चाचा की हालत नाजुक बनी हुई है। बेटे की मौत से परिवार सदमे में है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार युवक बीते शाम अपने चाचा के साथ घर से निकला तो झबरेडी कलां गांव में बाइक अनियंत्रित हो गई। इस दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर एक मकान की दीवार से टकरा गई। जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची झबरेड़ा थाना पुलिस ने शव कब्जे में लिया है।
बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान सहारनपुर निवासी 17 वर्षीय राजन उर्फ सौरभ के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक झबरेडी में अपने पिता के साथ पेंट पुताई का काम करता था। जवान बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजन सदमें में है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में चमका कपकोट: आकांक्षी विकासखंडों में राज्य में नंबर 1
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
पुराने कुओं के जीर्णोंधार के लिए चलेगा विशेष अभियान – मुख्यमंत्री
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
राज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग अपने अंतिम चरण में, जल्द जनमानस को समर्पित
