उत्तराखंड
Ayushman Yojana में हुआ बड़ा बदलाव, अब ऐसे मिलेगा मुफ्त इलाज का पैसा, पढ़ें…
Ayushman Yojana: आयुष्मान योजना को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है। उत्तराखंड में योजना के क्लेम के नियमों में बदलाव किया गया है। बताया जा रहा है कि अब लाभार्थी से निशुल्क इलाज का सत्यापन प्रमाण-पत्र लेने के बाद ही आयुष्मान योजना के तहत अस्पतालों के दावों का भुगतान किया जाएगा। ये नियम दो अक्टूबर से लागू हो जाएंगे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आयुष्मान योजना को कारगार बनाने के लिए नित नए प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में अब क्लेम के नियमों में बदलाव किया जा रहा है।अब मुफ्त इलाज के लिए लाभार्थी को सत्यापन प्रमाण पत्र देना होगा। सत्यापन प्रमाणपत्र में उल्लेख होगा कि उपचार हेतु चिकित्सालय द्वारा कोई भी धनराशि नहीं ली गयी है तथा उसका उपचार पूर्णत नि:शुल्क किया गया है। सत्यापन प्रपत्र में लाभार्थी यह भी प्रमाणित करेगा कि यह प्रपत्र उसके स्वयं या परिवार के सदस्य द्वारा ही भरा गया है न कि चिकित्सालय के किसी कर्मचारी द्वारा।
गौरतलब है कि आयुष्मान योजना को राज्य में संचालित हुए चार साल पूरे हो गए हैं। इस अवधि में पांच लाख 75 हजार से अधिक बार मरीजों का उपचार किया गया है। पर कुछ लाभार्थियों ने समय-समय पर यह शिकायत की कि योजना में सूचीबद्ध चिकित्सालयों ने उन्हें पूरी तरह नि:शुल्क उपचार का लाभ नहीं दिया गया और उनसे धनराशि ली गई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी से मेयर देहरादून सौरभ थपलियाल सहित हरिद्वार मेयर एवं विभिन्न नगर पालिका अध्यक्षों ने मुलाक़ात की।
ऐसा जवाब दिया जैसा पहले कभी नहीं हुआ, देश से किया वादा पूरा…
अब आस्था पथ और मंदिर प्रांगण से होंगे बाबा केदारनाथ के दर्शन, केदारपुरी में लगाए गए एलसीडी टीवी
विश्व अस्थमा दिवस के अवसर पर एम्स में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित
देहरादून में हवाई हमला, सायरन बजा, शहर में ब्लैक आउट
