हरिद्वार
Ankita Murder Case: अंकिता के गांव पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत, कही ये बात…
Ankita Murder Case: उत्तराखंड में अंकिता भंडारी केस में जहां आम जन में रोष देखने को मिल रहा है। वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत आज दोपहर अंकिता भंडारी के परिजनों से मिलने गांव पहुंचे है। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि अंकिता पूरे प्रदेश की बेटी थी उसे न्याय जरूर मिलेगा। आरापियों को सजा जरूर होगी उन्हें विश्वास है। वहीं, ग्रामीणों ने उन्हें ज्ञापन भी सौंपा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अंकिता के गांव पहुंच पूर्व सीएम हरीश रावत ने जहां एक ओर परिजनों की ढाढस बंधाते हुए न्याय दिलाने की बात कही। वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं रह गई हैं। मामले की निपष्क्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। कहा कि वह और उनकी पार्टी इस लड़ाई को हर स्तर पर लडने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि कुछ सत्ताधारी नेताओं की शह पर पहाड़ की भोली भाली बच्चियों को देह व्यापार में धकेलने का प्रयास किया जा रहा है। यह बेहद चिंताजनक है।
वहीं अंकिता भंडारी की मां (ankita bhandari mother) आरोपियों की फांसी की सजा की मांग पर अड़ी हुई हैं। अंकिता की मां का कहना है कि दरिंदों ने उनकी बेटी के साथ ऐसी करतूत की जो वो सोच भी नहीं सकती हैं। ऐसा सोच के ही अजीब सा होता है। उनको इतनी हिम्मत देनी होगी कि वो उनका संहार कर दें। वो भी देखेंगे जिन्होंने इतने गंदे मानसिकता के बेटे को पैदा किया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में चमका कपकोट: आकांक्षी विकासखंडों में राज्य में नंबर 1
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
पुराने कुओं के जीर्णोंधार के लिए चलेगा विशेष अभियान – मुख्यमंत्री
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
राज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग अपने अंतिम चरण में, जल्द जनमानस को समर्पित
