उत्तराखंड
Uttarakhand News: धामी कैबिनेट का बड़ा फैसला,UKSSSC की कई भर्ती परीक्षाएं रद्द, पढ़ें डिटेल्स…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं को लेकर बड़ा अपडेट है। धामी कैबिनेट ने आज भर्ती परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है। कैबिनेट ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC Exams) के तहत कई भर्ती परीक्षाएं रद कर दी हैं। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सात हजार पदों के लिए प्रस्तावित सभी परीक्षाएं राज्य लोक सेवा आयोग कराएगा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई पदों के लिए पांच परीक्षाएं रद की गईं हैं। इनमें वाहन चालक, कर्मशाला अनुदेशक, मत्स्य निरीक्षक, मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार और पुलिस रैंकर्स की परीक्षाएं शामिल हैं। बताया जा रहा है कि कैबिनेट ने उत्तराखंड अधीनस्थ चयन की कई परीक्षाओ को रद्द करने का फैसला लिया है।
बताया जा रहा है कि इस बैठक में निर्णय लिया गया कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अलग-अलग स्तरों पर मौजूद परीक्षा परीक्षाओं को लोक सेवा आयोग से करवाया जाएगा। जिसके लिए कैबिनेट से मंजूरी दी गई है। वहीं, कुल 7000 पदों के लिए निकल चुकी विज्ञप्तियों की परीक्षाओं को अब यूकेएसएससी की जगह लोक सेवा आयोग करवाएगा। जिसका कैलेंडर जल्द जारी होगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
घोलतीर हासदा: श्रीनगर डैम से एक और शव बरामद, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई सात, पांच अभी भी लापता
उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के मध्य अवशेष आस्तियों एवं दायित्वों के मामलों की समीक्षा
मनसा देवी रोपवे सेवा 2 से 5 जुलाई तक और चंडी देवी रोपवे 7 से 10 जुलाई तक बंद रहेगी
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के अंतर्गत नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से गतिमान
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में सचिवालय में सचिव समिति की बैठक आयोजित हुयी
