उत्तराखंड
Uksssc Paper Leak: कई जिलों की कोर्ट में तैनात हैं, तो वहीं लाखों रुपये में पेपर खरीदने के बावजूद कई फेल…
Uksssc Paper Leak: उत्तराखंड में बहुचर्चित यूकेएसएससी पेपर लीक मामले में बड़ा अपडेट आ रहा है। बताया जा रहा है कि आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा की जांच शुरू होने के बाद कई खुलासे हुए हैं। इस परीक्षा में नकल कराने वाले एक नहीं बल्कि कई गिरोह का पता चला है। बताया जा रहा है कि नकल कर कई लोगों ने विभिन्न न्यायालयों में तैनाती पा ली थी। तो वहीं लाखों रूपए का पेपर खरीदने के बाद भी कई पेपर में फेल हो गए थे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मामले में एसटीएफ लगातार बड़े खुलासे कर रही हैय़ बताया जा रहा है कि जांच में पता चला है कि पेपर खरीदने वालों को चुनिंदा जगहों पर बैठाकर, उन्हें उत्तर रटवाए गए, लेकिन इसमें कम समय मिलने के कारण कई लोग परीक्षा हाल में उत्तर भूल गए। वहीं इस मामले में गिरफ्तार हाकम का करीबी एक अन्य आरोपी की पत्नी भी एडवांस में प्रश्नपत्र हासिल करने के बाजवूद, इसी कारण फेल हो गई थी। ऐसे कई और युवा भी हैं, जिनकी रकम तो डूबी ही, अब वो पुलिस जांच के दायरे में भी आ सकते हैं।
बताया जा रहा है कि भर्ती माफिया ने इस बात का विशेष ध्यान रखा कि प्रश्न पत्र कम से कम लोगों के हाथों में पहुंचे। ताकि पोल खुलने पर सबूत हाथ न लगे। इसके लिए कुछ ओएमआर शीट पर गलत क्रमांक पर टिक लगा बैठे। इसकी पोल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान आयोग में खुल चुकी थी। इसमें कई ऐसे थे जिन्हें उत्तर तो याद थे, लेकिन प्रश्न क्या था यह सही से याद न था। जिस पर आयोग के पूर्व अध्यक्ष ने सवाल उठाए थे।
वहीं न्यायिक कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा में धांधली की बात लगभग 20 दिन पहले ही सामने आ चुकी थी। दो कनिष्ठ सहायकों की गिरफ्तारी के बाद इसकी आशंका जताई गई थी। बताया जा रहा है कि उन्होंने और उनके अन्य साथियों ने भी नकल कर विभिन्न न्यायालयों में तैनाती पा ली थी। ऐसे कई लोगों की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
इंडिया हेल्थ 2025 फिर लौटा, स्वास्थ्य क्षेत्र में बदलाव को देगा रफ्तार
राज्य में भू उपयोग उल्लंघन के मामलों में की गई कार्यवाही
मुख्यमंत्री ने किया ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ आउटलेट का उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के कराटे चैंपियन्स को किया सम्मानित
प्रशासन का रौद्ररूप देख दोड़ने लगी वर्षों से दबी भूमि फर्जीवाड़े की फाईलें; पुलमा देवी के नाम चढाई भूमिधरी
