देहरादून
Dehradun News: 1500 करोड़ में अत्याधुनिक बनेगा दून का रेलवे स्टेशन, जानिए क्या होंगे बदलाव…
Dehradun News: देहरादून रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक बनाने के लिए कवायद शुरू हो गई है। दून रेलवे स्टेशन की कायाकल्प करीब 1500 करोड़ रुपये से किया जाएगा। इसके तहत स्टेशन से उर्दू में लिखे नाम हट जाएंगे। नए एंट्री गेट, नए भवन, ओवरब्रिज और पार्किंग समेत तमाम यात्री सुविधाएं जुटाई जाएंगी। यह काम अब रेलवे खुद करेगा। आइए जानते है क्या कुछ होंगे बदलाव…
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार दून रेलवे स्टेशन को मॉडल रेलवे स्टेशन बनाया जाना है। इसके लिए 205 करोड़ रुपये जारी हो चुके हैं। इस प्रोजेक्ट में 1500 करोड़ रुपये तक की लागत आएगी। बताया जा रहा है कि दून रेलवे स्टेशन पर उर्दू भाषा में लगे साइन बोर्ड हटाए जाएंगे। रेलवे की यात्री सुविधा समिति इसके लिए रेलवे बोर्ड को सुझाव देगी। साथ ही, संस्कृत भाषा में साइन बोर्ड लगाने का सुझाव देगी।
बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन परिसर में तमाम सुविधाओं से लैस नए बहुमंजिला भवन का निर्माण किया जाएगा। इसमें स्वचालित सीढिय़ां लगेंगी और स्टेशन पर प्रवेश के लिए लक्खीबाग चौकी के छोर से एक नया रास्ता बनाया जाएगा। इस रास्ते का प्रयोग चार और पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर जाने वाले यात्री कर सकेंगे।
वहीं कहा जा रहा है कि आधुनिकीकरण कार्य में पुरानी हेरिटेज बिल्डिंग से कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। नए भवन में अधिकारियों के कार्यालयों के साथ ही एक्जीक्यूटिव लॉन्ज, प्राइवेट और टैक्सी पार्किंग, सेल्फी प्वाइंट आदि की व्यवस्था होगी। इसके अलावा स्टेशन में बुकिंग काउंटर से सटी जमीन पर मल्टी फंक्शनल कॉम्प्लेक्स का निर्माण भी किया जाएगा। इसमें होटल, फूड प्लाजा आदि की व्यवस्था होगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी ने पलटन बाजार देहरादून में आयोजित ‘स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र को आगे बढ़ाओ’ अभियान का किया नेतृत्व
धराली, थराली की तर्ज पर पौड़ी को भी राहत पैकेज, मुख्यमंत्री धामी ने की घोषणा
ग्रामीण अंचल में गांव-गांव तक पहुंचा प्रशासन – ग्राम पंचायत बावई में आयोजित हुआ बहुउद्देशीय शिविर
दुखद: दो युवकों की वाहन दुर्घटना में मौत से पट्टी उपली रमोली में शोक की लहर
जनपद, एमपैक्स के कम्प्यूटराइजेशन और डाटा अपडेशन में लाएं तेजीः मुख्य सचिव
