उत्तराखंड
Uttarakhand News: शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, शिक्षक को किया निलंबित, जानें मामला…
उत्तराखंड के यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में बड़ा अपडेट आ रहा है। मामले में शिक्षक विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने मामले में गिरफ्तार शिक्षक तनुज शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जिसके आदेश जारी किए गए है। वहीं कहा जा रहा है कि हाकम सिंह रावत की गिरफ्तारी के बाद अब उत्तरकाशी के कई व्यक्तियों के नाम सामने आ रहे हैं। जिनमें से एक विधायक के भाई का नाम भी चर्चाओं में है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अपर शिक्षा निदेशालय माध्यमिक शिक्षा ने उत्तरकाशी जनपद के अटल उत्कृष्ठ राजकीय इंटर कालेज नैटवाड़ के सहायक अध्यापक (एलटी) व्यायाम तनुज शर्मा को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि शिक्षक पर उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग की भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले में प्रथम दृष्टया संलिप्तता सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई है। इस संबंध में अपर शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने निलंबन आदेश जारी कर दिया है।
गौरतलब है कि शिक्षक तनुज शर्मा निवासी रायपुर को एसटीएफ ने हाल ही में नकल माफिया गैंग की अहम कड़ी को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उसने पुलिस हिरासत में कई राज खोले। जिसके बाद अब उसे निलंबित कर दिया है। इससे पहले मामले में गिरफ्तार गनर को निलंबित किया गया था। और जिला पंचायत अध्यक्ष हाकम सिंह को भी बीजेपी से निष्कासित किया गया था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम आयोजित हुआ
नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा महानगर देहरादून द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के धार से ’’स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’’ और ’’आठवें राष्ट्रीय पोषण माह’’ अभियान का शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर चारों धामों में विशेष पूजा सम्पन्न
मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन से ली नुकसान तथा राहत और बचाव कार्यों की जानकारी
