उत्तराखंड
Uttarakhand Weather: देहरादून समेत इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, सड़कें बंद होने से फंसे यात्री…

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बीते कुछ हफ्तों से बारिश आफत बनकर बरस रही है। राज्य में शनिवार को एक बार फिर मौसम विभाग (IMD) ने अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना है। दून सहित कई जिलों में इसको लेकर विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल जिले में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है। वहीं बारिश के कारण भूस्खलन से सड़कें बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई जगह रूट डायवर्ट किया गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगली तीन दिनों तक बारिश की संभावना जताई है। देहरादून, टिहरी, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश का पुर्वानुमान विभाग ने व्यक्त किया है। रविवार को चमोली, बागेश्वर जिले में कहीं कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। 8 व 9 को फिलहाल कोई अलर्ट नहीं है। इसके बाद बारिश में कमी देखने को मिलेगी। आठ व नौ के बाद प्रदेश में 13 अगस्त तक बारिश का असर कमतर रहेगा। मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा।
वहीं ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बीती रात बछेलीखाल व साकनी धार के बीच भारी चट्टानी मलबा आने से बाधित हो गया। एनएच द्वारा यहां पर दोनों ओर मशीनें लगाकर करीब दस घंटे बाद राजमार्ग शनिवार सुबह साढ़े सात बजे तक खोला गया। पुलिस द्वारा बीती रात मलेथा सहित देवप्रयाग से चाका गजा होकर ऋषिकेश के लिए यातायात डायवर्ट किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दिव्यांग जनों के लिए एम्स ने शुरू की ई-वाहन सुविधा
जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की
केन्द्र सरकार की ओर से कृषि एवं बागवानी विकास की विभिन्न योजनाओं को 3800 करोड़ रुपए की दी गई सैद्धांतिक सहमति
अगस्त्यमुनि में 455 कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण
सीएम: 20 नई वातानुकूलित यूटीसी मिनी (टेम्पो ट्रैवलर) का फ्लैग ऑफ किया
