उत्तराखंड
Uttarakhand News: मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की नई SOP, इन लोगों पर नजर रखने के निर्देश…
Uttarakhand News: दुनिया भर में मंकीपाक्स (Monkeypox) से संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए उत्तराखंड ने भी बचाव के लिए कमर कस ली है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने मंकीपाक्स को लेकर एसओपी जारी कर दी है। जिसके तहत सभी जिलों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही विदेश से आने वाले लोगों पर नजर रखने की बात कही गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों पर नेशनल हेल्थ मिशन की ओर से आज मंगलवार को एसओपी जारी की गई है। विभाग ने सभी जिलों के डीएम व सीएमओ को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग ने एहतियात के तौर पर विदेश यात्रा से लौटने वालों में मंकीपॉक्स के लक्षणों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
एसओपी में दिए गए निर्देश
- एक केस मिलने पर भी उसे प्रकोप माना जाएगा।
- कोई केस मिलने के बाद तुरंत कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाए।
- किसी संदिग्ध के मिलने पर तुरंत जिला सर्विलांस यूनिट को सूचना दी जाए।
- गाइड लाइन के मुताबिक सैंपल भेजे जाएं।
- रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा जांच की जाए।
- केसों की संभावना को देखते हुए टारगेटेड सर्विलांस स्थापित किया जाए।
- फ्रंट लाइन वर्कर्स की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
वहीं सर्विलांस सिस्टम को सुदृढ़ करने को कहा गया है। केरल व दिल्ली में मंकीपॉक्स का मामला मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को सतर्क किया है। विभाग ने निर्देश दिए कि मंकीपॉक्स प्रभावित देशों की यात्रा कर लौटने वाले लोगों की निगरानी रखी जाए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री द्वारा विधायक निधि योजनान्तर्गत 350 करोड़ की धनराशि निर्गत करने का प्रदान किया अनुमोदन
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कैंचीधाम में यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की
70 देशों के रक्षा प्रतिनिधि को दी ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी, सेना ने खोली पाकिस्तान की पोल
CBSE RESULT: 10वीं में 93.66% और 12वीं में 88.39% छात्र हुए पास
उत्तराखंड का शानदार प्रदर्शन: छोटे राज्यों में वित्तीय प्रदर्शन में गोवा के बाद दूसरा स्थान
