रुद्रप्रयाग
Uttarakhand News: PWD के तीन इंजिनयरों पर गिरी गाज, दो निलंबित, जानें मामला…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में बदरीनाथ राजमार्ग पर नरकोटा में चारधाम ऑल वेदर रोड परियोजना के निर्माणाधीन पुल की शटरिंग टूटने के मामले में शासन ने बड़ा एक्शन लिया है। मामले में पीडब्लूडी के तीन इंजीनियरों पर गाज गिरी है। बताया जा रहा है कि एक सहायक अभियंता और एक कनिष्ठ अभियंता को निलंबित कर दिया। जबकि कार्यपालक अभियंता को फील्ड से हटाकर मुख्य अभियंता के कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार नरकोटा में निर्माणाधीन डबल लेन पुल की शटरिंग 20 जुलाई को अचानक गिर गई थी। इसकी चपेट में आकर तीन श्रमिकों की मृत्यु हो गई थी, जबकि सात घायल हो गए थे। मामले में अब राजमार्ग खंड लोनिवि श्रीनगर के सहायक अभियंता राजीव शर्मा व कनिष्ठ अभियंता रवि कोठियाल को निलंबित कर दिया गया है, जबकि अधिशासी अभियंता बलराम मिश्रा को प्रमुख अभियंता कार्यालय से संबद्ध किया गया है।
वहीं इससे पहले मामले में पुलिस ने मृतकों के परिजनों की तहरीर पर पुल का निर्माण करा रही कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की थी। मामले में प्रोजेक्ट मैनेजर और सहायक इंजीनियर को जेल भेज दिया गया था। वहीं रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी ने प्रकरण के संबंध में अपनी रिपोर्ट शासन को भेजी। सचिव लोनिवि आरके सुधांशु ने बताया कि इस प्रकरण की विभागीय जांच भी कराई जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
एम्स, ऋषिकेश में आयोजित चिकित्सा क्षेत्र में सिमुलेशन पर आधारित सम्मेलन सम्पन्न…
मुख्यमंत्री के समक्ष लोगों ने रखी अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याएं…
उत्तराखण्ड में स्थापित होगा फायर सर्विस का विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र…
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित; हाईस्कूल में कमल और इंटर में अनुष्का टॉपर
पर्यटकों को हाईटेक, सुगम सुविधा और सुरक्षा, जाम से छूटकारा दिलाने को कसी कमर…
